Amazon Diwali Sale 2022: अमेजन के दिवाली सेल में कस्टमर्स ने की बंपर खरीदारी! 650 दुकानदार हुए करोड़पति
Festival Sale 2022: अमेजन के आकड़ों के मुताबिक पिछली साल की तुलना में इस साल अमेजन ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Mobile Phone) जैसे मोबाइल और उसके एक्सेसरीज की सबसे ज्यादा ब्रिकी की है.
![Amazon Diwali Sale 2022: अमेजन के दिवाली सेल में कस्टमर्स ने की बंपर खरीदारी! 650 दुकानदार हुए करोड़पति Amazon Great Indian Festival Sale 2022 record sale of amazon products before diwali 2022 know details Amazon Diwali Sale 2022: अमेजन के दिवाली सेल में कस्टमर्स ने की बंपर खरीदारी! 650 दुकानदार हुए करोड़पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/548f8f84ec13914cb68128a5383d08311666514277063279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazon Festival Sale 2022: भारत में फेस्टिव सीजन (Festival Sale) चल रहा है. दिवाली (Diwali 2022) साल का एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसे में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon), मिंत्रा, मेशो बड़ी-बड़ी सेल लेकर आती हैं. इसमें आपको सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलता है. अमेजन ने दिलाली के खास मौके पर एक महीने की खास सेल (Amazon Diwali Sale 2022) शुरू की थी जो आज यानी 23 अक्टूबर 2022 को खत्म हो जाएगी. इस सेल में लोगों ने जमकर सामान खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन में इस एक महीने में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. खास बात ये है कि इस साल के सेल में सबसे ज्यादा खरीदी टायर-2 के शहरों के कस्टमर ने की है.
स्मार्टफोन की सेल में दर्ज की गई जबरदस्त बढ़ोतरी-
आपको बता दें कि अमेजन के आकड़ों के मुताबिक पिछली साल की तुलना में इस साल अमेजन ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Mobile Phone) जैसे मोबाइल और उसके एक्सेसरीज की सबसे ज्यादा ब्रिकी की है. पिछले साल के मुकाबले यह ग्रोथ दोगुनी की है. वहीं आम दिनों की तुलना में कंपनी ने हर दिन 5 गुना ज्यादा स्मार्टफोन सेल में बेचें हैं. इसके साथ ही अमेजन ने यह भी बताया है कि सेल में 80% कस्टमर्स ने टियर-2 और टियर-3 के शहरों से हिस्सा लिया था.
ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Festival Sale 2022) के पूरे डिटेल्स अभी शेयर नहीं किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन बेचें है. इसमें 15,000 से कम के स्मार्टफोन की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके अलावा कस्टमर्स ने ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट की भी सेल में जमकर शॉपिंग की है.
कई दुकानदारों को हुए करोड़ों का मुनाफा
आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने यह बताया है कि इस साल के सेल में कंपनी ने लोकल दुकानदारों और स्टोर्स को भी शामिल किया था. इस बार कुल 11 लाख सेलर्स ने अमेजन के दिवाली सेल में अपने प्रोडक्ट्स बेचें हैं जिसमें 2 लाख केवल लोकल दुकानदार थें. ऐसे में इससे उनके बिजनेस को भी बढ़ाने में मदद मिली है.
गौरतलब है कि इस साल के दिवाली सेल में अमेजन ने लोकल दुकानदारों (Local Sellers) को अपने सामान को बेचने के लिए प्लेटफार्म दिया था. मनीष तिवारी ने बताया कि 650 से अधिक दुकानदारों ने सेल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं 35,000 दुकानदारों ने एक दिन में सबसे ज्यादा सामान बेचें. इसके साथ ही 23,000 दुकानदारों ने 1 लाख रुपये से ज्यादा के प्रोडक्ट्स बेचें हैं.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Holidays: शेयर मार्केट में अगले हफ्ते इतने दिन रहेगा हॉलिडे! दिवाली के दिन होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)