YouTube Shorts Monetization: यूट्यूब (YouTube) ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) वीडियो को भी मोनेटाइज करने जा रही है. YouTube का यह फैसला आने के बाद शॉर्ट्स क्रिएटर्स काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं. क्रिएटर्स को कमाई का एक बड़ा मौका मिल रहा है. देखा गया है कि टिकटॉक के आने के बाद से मार्केट में शॉर्ट वीडियो की मांग में वृद्धि हुई. फिर अचानक से भारत में टिकटोक को बैन कर दिया गया. भारत में टिकटॉक के बैन होने के साथ ही YouTube ने YouTube Shorts को शॉर्ट को लॉन्च कर डाला और इंस्टाग्राम ने रील्स (Reels) को लॉन्च किया. दोनों ही प्लेटफॉर्म की शॉर्ट वीडियो आज भारत में काफी लोकप्रिय हैं. आइए क्रिएटर्स को मिलने वाले इस फायदे के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
शॉर्ट क्रिएटर्स को मिलेगा 45 फीसदी हिस्सा
यूट्यूब ने घोषणा की है कि यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) से होने वाली कमाई का 45 फीसदी हिस्सा शॉर्ट बनाने वाले क्रिएटर्स को दिया जाएगा. इसके साथ ही 55 फीसदी हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखेगा. बता दें कि टिकटॉक (TikTok) एक बिलियन डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) अपने क्रिएटर्स को देता है. टिकटोक ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन अकेले टिकटॉक से तमाम वीडियो प्लेटफॉर्म परेशान हो चुके हैं, जिसके बाद सभी प्लेटफॉर्म 15 सेकेंड के इन छोटे वीडियो की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल (Google) ने यूट्यूब एड से इस साल की पहली छमाही में 14.2 बिलियन डॉलर (करीब 1,13,360 करोड़) की कमाई की है, जो कि पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 9 फीसदी ज़्यादा है. खबर यह भी मिल रही है कि YouTube Shorts जल्द ही स्मार्ट टीवी पर भी पेश किए जाने वाले है. इसका मतलब हुआ कि आप अपने टीवी पर भी यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे.
मॉनेटाइजेशन के लिए जरूरी बातें
यूट्यूबर्स को शॉर्ट वीडियो को मॉनेटाइज करने के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी. इसके साथ ही, पिछले 12 महीने में 4,000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना पड़ेगा. बता दें, जो यूट्यूबर्स पिछले 3 महीने में 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यूज हासिल कर चुके हैं, वे भी मॉनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
iPhone 14 Pro के कैमरे में आ रही है दिक्कत, यूजर्स कर रहे हैं रिपोर्ट; जानें पूरी खबर