(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon: अमेजन ने रचा इतिहास, सिर्फ 4 कंपनियां ही छू पाई हैं यह माइलस्टोन
Amazon Market Value: अमेजन से पहले सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल, एनवीडिया और अल्फाबेट ही इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं.
Amazon Market Value: ई कॉमर्स सेक्टर (E Commerce Sector) की दिग्गज कंपनी अमेजन ने ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. अमेजन का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. इसके साथ ही वह यह माइलस्टोन हासिल करने वाली दुनिया की 5वीं कंपनी बन गई है. अमेजन (Amazon) से पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एप्पल (Apple), एनवीडिया (Nvidia) और अल्फाबेट (Alphabet) ही इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं.
कंपनी के स्टॉक में भी 3.4 फीसदी का उछाल आया
अमेजन इंक का मार्केट कैप बुधवार को पहली बार 2 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के पार गया था. ऐसा माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दरों में कटौती के चलते टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त उछाल आ रहा है. कंपनी के स्टॉक में भी बुधवार को 3.4 फीसदी का उछाल आया और यह 192.70 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू भी 2 ट्रिलियन डॉलर के जादुई आंकड़े को पार कर गई.
इस साल 26 फीसदी उछल चुके हैं अमेजन के शेयर
एआई को लेकर मार्केट में बने उत्साह, अमेरिकी इकोनॉमी में आ रहे उछाल और फेड रिजर्व की पॉलिसी में बदलाव की उम्मीदों से अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स में इस साल मजबूत बढ़त आ रही है. वॉल स्ट्रीट भी एनवीडिया और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के अच्छा प्रदर्शन करने के चलते रिकॉर्ड स्तर के करीब कारोबार कर रहा था. अमेजन के शेयर इस साल 26 फीसदी उछाल मार चुके हैं. अमेजन अब मार्केट वैल्यू के हिसाब से 5वीं सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी बन गई.
एआई बूम का फायदा उठाने के लिए एंथ्रोपिक और फिगर में किया निवेश
अमेजन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services) दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड सर्विस (Cloud Services) प्रोवाइडर है. पिछले साल अमेजन के शेयरों में गिरावट का रुख दिखाई दिया था. हालांकि, इस साल एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुनियाभर में बढ़ने के बाद अमेजन को भी काफी फायदा प[पहुंचा है. एआई बूम का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने स्टार्टअप एंथ्रोपिक (Anthropic) और रोबोटिक्स फर्म फिगर (Figure) में भी निवेश किया है.
ये भी पढ़ें