Manish Tiwary: अमेजन इंडिया (Amazon India) की बागडोर लंबे समय से थामे मनीष तिवारी (Manish Tiwary) ने अब कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. वह नई नेतृत्व को कार्यभार सौंपने के लिए अक्टूबर, 2024 तक इंडिया हेड के पद पर बने रहेंगे. ईकॉमर्स सेक्टर (E Commerce Sector) की दिग्गज कंपनी में लगभग 8.5 साल से मनीष तिवारी काम कर रहे थे. कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अब किसी और कंपनी में काम करना चाह रहे हैं. 


साल 2016 में अमेजन से जुड़े थे मनीष तिवारी


मनीष तिवारी ने अमेजन के कारोबार को इंडिया में तेजी से फैलाने में अहम भूमिका निभाई है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, उनका इस्तीफा कंपनी के लिए एक झटका माना जा रहा है. उन्होंने यूनिलिवर (Unilever) में काम करने के बाद साल 2016 में अमेजन से जुड़ने का फैसला लिया था. उनके आने के बाद सेलर सर्विस और कंज्यूमर पर फोकस रखते हुए अमेजन ने तेजी से कारोबार बढ़ाया. अमेजन ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. हालांकि, फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी बताने से कंपनी ने इंकार किया है.


किसी दूसरी कंपनी में करना चाहते हैं काम 


अमेजन प्रवक्ता ने बताया कि मनीष तिवारी ने अमेजन के बाहर संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है. उनके नेतृत्व में हमने पिछले 8 साल में कई कीर्तिमान रचे हैं. उन्होंने न सिर्फ सेलर्स का ध्यान रखा बल्कि कस्टमर को भी हर तरह से संतुष्ट रखने के प्रयास किए. यही वजह है कि भारत में कंपनी ने ईकॉमर्स सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है. वह अक्टूबर तक अमेजन के साथ जुड़े रहेंगे. ताकि नए नेतृत्व को कोई दिक्कत न हो.


भारत में अपने प्रदर्शन से कंपनी संतुष्ट 


अमेजन प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम भारत में अपने प्रदर्शन से खुश हैं. साथ ही नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए उत्साहित हैं. साथ ही सेलर्स को भी कारोबार के नए अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं. हम कस्टमर को तकनीक के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें


इस कंपनी ने 50000 कर्मचारियों को दी 10 दिन की छुट्टी, सबको मिलेगी सैलरी, फिर क्यों डरे हुए हैं कर्मचारी