ऑनलाइन रिटेल मार्केटिंग के क्षेत्र में बड़े बाजार में अपनी पहुंच रखने वाली अमेरिकी कंपनी एमेजॉन अब भारत में दवाओं की भी ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत कर रही है. कंपनी इसकी शुरुआत सबसे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में करने वाली है. कंपनी ने गुरुवार 13 अगस्त को ही इस बारे में एलान किया.


बेंगलुरू के बाद अन्य हिस्सों में भी सर्विस


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बयान में ‘एमेजॉन फार्मेसी’ की शुरुआत की घोषणा की. इसके तहत कंपनी प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं, स्वास्थ्य उपकरण और हिंदुस्तानी हर्बल दवाओं की भी बिक्री करेगी.


फिलहाल ये दवाओं की बिक्री सिर्फ बेंगलुरू में ही की जाएगी. इसके बाद इसे धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी उतारा जाएगा.


कंपनी का ये कदम ऐसे वक्त में आया है जब देश में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री में बढ़ोतरी आई है. खासतौर पर कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग दवा की दुकानों में जाने से बच रहे हैं और ऑनलाइन ही दवाओं की खरीद कर रहे हैं.


पहले से ही ऑनलाइन दवा बेच रही कंपनियां


देश में इस वक्त वन एमजी, नेटमेड्स, मेडलाइफ और फार्मईजी जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर रही हैं, जो ऑनलाइल प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उनके घरों तक दवाईयां पहुंचा रहे हैं.


देश में फ्लिपकार्ट और जियोमार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से लगातार मिल रही टक्कर के कारण भी एमेजॉन ने इस क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है ताकि कंपनी अपने बड़े कस्टमर बेस का फायदा उठा सके. कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में 10 नए वेयरहाउस भी शुरू किए थे.


ये भी पढ़ें


गैलेंट्री अवॉर्ड्स का एलान हुआ, शीर्ष स्थान पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी पुलिस तीसरे स्थान पर


बुनियादी सुविधाओं से महरूम है महाराष्ट्र का ये गांव, जापानी भाषा बोलते हैं छोटे-छोटे बच्चे