Amazon India Layoffs 2023 : देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत (Amazon India) में करीब 1,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि, कंपनी दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की छंटनी (Amazon Layoff) कर रही है. जिसके बाद अब भारत में काम कर रहे कर्मचारियों का नंबर आने वाला है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. कंपनी अपनी आर्थिक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर में 18,000 से अधिक पदों को समाप्त करने जा रही है.
विश्व में 18,000 नौकरी ख़त्म करेगी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन कंपनी के वैश्विक स्तर पर 18,000 पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत भारत के लगभग 1,000 कर्मचारी इससे प्रभावित होने वाले हैं. अमेजन कंपनी में भारत से 1 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस फैसले से यहां 1 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे.
अमेजन इंडिया ने नहीं दिया जवाब
इस बारे में अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने किसी भी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया है. अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी के एक लेख लिंक साझा किया है. लेख में उन्होंने वैश्विक स्तर पर 18,000 पदों को खत्म करने के फैसले की जानकारी दी है. जेस्सी ने लिखा है, ''हम करीब 18,000 पदों को समाप्त करने की योजना बना रहे हैं. इस फैसले से कई समूह प्रभावित होंगे. हालांकि, ज्यादातर पद अमेजन स्टोर और PXT (People, Experience and Technology) संगठन से संबंधित हैं.
जानिए क्या है मामला
इससे पहले अमेजन ने 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी की मानें तो, कई पदों पर अब कर्मचारियों की जरूरत नहीं है, इसलिए कुछ पदों को खत्म किया जा रहा है. ऐसे में प्रभावित कर्मचारियों का कार्यकाल 17 जनवरी, 2023 तक रहेगा और उसके बाद सेवा समाप्त मानी जाएगी.
मंत्रालय ले चुका है एक्शन
केंद्रीय श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) ने अमेजन कंपनी को सम्मन भेजकर बैंगलुरू में डिप्टी लेबर कमिश्नर (Deputy Labour Commissioner) के सामने पेश होने के लिए कहा था. मंत्रालय ने अपने नोटिस में कंपनी को लिखा, सभी साक्ष्यों के साथ निजी तौर पर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से इस तारीख और समय पर इस दफ्तर में अवश्य हाजिर हों. अमेजन के प्रतिनिधि ने बेंगलुरु में श्रम मंत्रालय के उप श्रम आयुक्त के समक्ष अपना बयान दिया है.
हालांकि इस सुनवाई के दौरान अमेजन इंडिया का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ था. अमेज़न इंडिया ने कहा था कि वह हर साल कंपनी के हर वर्टिकल में कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करता है. जिससे पता चलता है कि, क्या उसे बदलते परिवेश को लेकर कर्मचारियों की संख्या समायोजित करने की आवश्यकता है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Oil Deal: अफगानिस्तान की मदद के लिए तालिबान से मिलाया चीन ने हाथ, दोनों मिलकर करेंगे तेल का उत्पादन