नई दिल्लीः ऑनलाइन रिटेल कारोबार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ मदद के लिये कम से कम 100 करोड़ रुपये जुटाने के लिये चार गैर- लाभकारी संगठनों यानी एनजीओ के साथ गठजोड़ किया है.


इन संगठनों में -हैबिटेट फार ह्युमैनिटी इंडिया, आक्सफैम इंडिया, यूनाटेड वे इंडिया और अक्षय पात्र-- शामिल हैं. अमेजन की यह पेशकश उसकी मीडिया इकाई प्राइम का उपयोग करने वाले और अन्य ग्राहकों से दान एकत्रित करने के लिये है. उनके योगदान के बराबर वह अपना योगदान भी करेगा.


अमेजन इंडिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य सरकार को कम से कम 100 करोड़ रुपये का योगदान करने का है. कंपनी ने इसके साथ ही अपने भारतीय ग्राहकों और 65 हजार से अधिक कर्मचारियों से उसके प्रयासों में साथ देने की पेशकश की है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके.


इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करने का इंस्टेंट और आसान तरीका भी मुहैया करा रही है. इसके अलावा वे उसके एनजीओ भागीदारों -आक्सफैम इंडिया, यूनाइटेड वे, हैबिटाट फॉर ह्यूमैनिटी और अक्षयपात्र-- की मदद कर सकते हैं.


अमेजन ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों द्वारा दिये गये डोनेशन के ऊपर 10 फीसदी और देंगे. साथ ही कर्मचारियों के दान के बराबर अपना योगदान करेंगे. हमें उम्मीद है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में हम जरूरतमंदों की मदद के लिये 100 करोड़ रुपये जुटा लेंगे.’’


ये भी पढ़ें

बाजार में उछालः सेंसेक्स 32000 के पार खुला, निफ्टी करीब 100 पॉइंट चढ़कर 9300 के ऊपर


RBI ने टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, मेहुल चोकसी का नाम भी शामिल-RTI