Amazon News: अमेजन देगा ब्लिंकिट जेप्टो स्विगी को टक्कर, क्विक कॉमर्स में कंपनी की दमदार एंट्री! 15 मिनट में डिलीवर होगा सामान
Amazon India Update: अमेजन इंडिया भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में कदम रखने जा रहा है. इसके तहत 15 मिनट के भीतर सामान की डिलीवरी कर दी जाएगी.
Amazon India : भारत में क्विक कॉमर्स सेक्टर तेजी से पांव पसारता जा रहा है. अब उपभोक्ताओं को ऑर्डर करने के बाद 1-2 दिन का इंतजार करना पसंद नहीं, बल्कि उन्हें ऑर्डर किया सामान झटपट चाहिए. इसी डिमांड को देखते हुए ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी अमेजन (Amazon India) अब मार्केट में ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो, फ्लिपकार्ट मिनट्स, बिगबास्केट को टक्कर देने आ रहा है. इनकी तरह अब अमेजन भी क्विक डिलीवरी सर्विस में शामिल होने जा रहा है.
बेंगलुरू से शुरू होगी अमेजन की यह सर्विस
भारत में अमेजन के 'कन्ट्री मैनेजर' समीर कुमार ने कहा कि अमेजन की रैपिड सर्विस की शुरुआत इसी महीने बेंगलुरू से होगी. क्विक कॉमर्स सेक्टर (Quick Commerce Sector) में अमेजन अपनी इस सेवा का नाम 'तेज (Tez)' रख सकता है. हालांकि, इस पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है.
15 मिनट के अंदर होगी डिलीवरी
दिल्ली में कंपनी के एक इवेंट में कुंमार ने कहा, ''इस क्विक सर्विस के जरिए उपभोक्ता अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों को ऑर्डर देने के महज 15 मिनट या उससे भी कम समय में पा सकेंगे.''
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद क्विक कॉमर्स सेक्टर में अपना कारोबार बढ़ाना है. कुमार ने जानकारी दी कि बेंगलुरू के बाद देश के कई अन्य शहरों में भी इस सर्विस को शुरू करने का हमारा प्लान है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर बीते कई महीनों से काम चल रहा था और आखिरकार अब जाकर बात बनी है.
उपभोक्ताओं को बेसब्री से इंतजार
उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं बदलने लगी हैं. अब 1-2 दिन में डिलीवरी की जगह मिनटों में सामान डिलीवर होने की बात पसंद की जा रही है. जानकारों का कहना है कि क्विक कॉमर्स कंपनियों की सेंधमारी की वजह से अमेजन और फ्लिपकार्ट की बाजार में हिस्सेदारी कम हो रही है. इसे देखते हुए ये अब खुद क्विक कॉमर्स सेक्टर में शामिल होना चाह रहे हैं. कुमार का कहना है कि भारत में अमेजन के लाखों ग्राहक हैं. इनमें प्राइम मेंबर्स भी शामिल हैं, जिनका हम पर भरोसा है और जिन्हें हमारी इस सर्विस का बेसब्री से इंतजार है.
Anil Ambani Big Move: अनिल अंबानी ने किया बड़ा फैसला, रिलायंस पावर के शेयरों पर पड़ सकता है असर