Amazon Ads on Twitter: ट्विटर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं और इसके एलन मस्क के हाथों में जाने के बाद कई कंपनियां अपने एडवर्टाइजमेंट इससे हटा भी रही हैं. हालांकि अब एक बड़ी खबर आई है जिसमें अमेजन डॉटकॉम ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन दोबारा देने का फैसला कर लिया है. अमेजन इंक की ट्विटर पर करीब 10 करोड़ डॉलर के विज्ञापन हर साल देने की योजना है. 


ट्विटर पर कब लौटेंगे अमेजन के विज्ञापन
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के विज्ञापन प्लेटफॉर्म में कुछ सिक्योरिटी बदलाव लंबित हैं जिसके बाद अमेजन अपने विज्ञापनों को दोबारा ट्विटर पर दे सकता है. आज एक प्लेटफॉर्मर रिपोर्टर के ट्वीट से ये जानकारी मिली है जिसके बारे में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है. इसके अलावा एलन मस्क ने भी आज सुबह एक ट्वीट के जरिए एडवर्टाइजर्स को शुक्रिया कहा है जिसमें दावा किया गया है कि एडवर्टाइजर्स उनके प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं.



एप्पल ने भी दोबारा विज्ञापन देने शुरू किए- एलन मस्क 
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने यह भी कहा कि ऐप्पल इंक ने उनके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना फिर से शुरू कर दिया है. शनिवार को ट्विटर स्पेसेस की बातचीत के दौरान की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए एलन मस्क ने ये दावा किया है.  हालांकि अमेजन और एप्पल दोनों की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. एलन मस्क ने ये भी कहा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ा विज्ञापनदाता एप्पल है. 


इस खबर के मुताबिक ये संकेत मिलता है कि एडवर्टाइजर्स और ट्विटर के बीच चल रही लड़ाई अब धीमी पड़ रही है जो एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद शुरू हुई थी. ध्यान देने वाली बात ये है कि दिसंबर की शुरुआत में एलन मस्क ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ एप्पल के हेडक्वार्टर में मुलाकात की थी और इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से शेयर की थी. माना जा रहा था कि ये मुलाकात एप्पल और ट्विटर के बीच चल रही विज्ञापनों की लड़ाई को थाम लेगी और ऐसा ही होने के संकेत एलन मस्क ने दिए हैं. 


ये भी पढ़ें


Electoral Bonds: सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड की 24वीं किस्त को दी मंजूरी, इस तारीख से खरीद पाएंगे बॉन्ड