(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Layoffs: अमेजन में काम करने वाले 18,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार! कंपनी पहले के मुकाबले 70% ज्यादा करेगी छंटनी
Amazon Layoffs: अमेजन अब पहले के मुकाबले ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है.
Amazon Layoffs Update: दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (E-Commerce Company Amazon) एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. खास बात ये है कि इस बार की छंटनी अमेजन (Amazon Layoffs) की पहले की प्लानिंग से ज्यादा बड़ी हो सकती है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन में नवंबर के महीने से ही छंटनी चल रही है.
पहले कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 18,000 को पार कर सकता है. अभी तक कंपनी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. बता दें कि अमेजन की ग्रोथ में पिछले कुछ समय में तेजी से गिरावट आई है. ऐसे में कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर अपने खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है.
इन कर्मचारियों की नौकरी पर गिरी गाज
अमेरिका के Seattle की यह कंपनी ने नवंबर के महीने में करीब 10,000 कर्मियों को नौकरी से निकालने की तैयारी की थी. इसमें रिटेल, HR डिपार्टमेंट के कई कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बहुत से नए लोगों को नौकरी पर रखा था. ऐसे में देशों में लॉकडाउन खुलने के बाद इन लोगों की जरूरत नहीं रह गई. ऐसे में कंपनी अब इन लोगों की छंटनी भी बड़े पैमाने पर कर सकती हैं.
अमेजन हर साल 16 लाख लोगों को देती है रोजगार
साल 2022 में नवंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार अमेजन पूरी दुनिया में लगभग 16 लाख लोगों को रोजगार देती है. अगर कुल 18,000 कर्मचारियों की नौकरी जाती है तो यह कुल कंपनी के कर्मचारियों का 12 फीसदी हिस्सा होगा. जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस और सेवरेंस पे दिया जाएगा.
आपको बता दें कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया में साल 2023 में मंदी के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में साल 2022 से ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी थी. इसमें ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-