अमेजन ने 180 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस डिवीजन में कर दी साल की दूसरी छंटनी
Amazon Layoffs: ई-कॉमर्स जाएंट अमेजन में रह-रहकर छंटनी का सिलसिला चल रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने इस बड़े डिवीजन से लोगों को नौकरी से निकाल दिया है.
![अमेजन ने 180 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस डिवीजन में कर दी साल की दूसरी छंटनी Amazon Layoffs in gaming division more then 180 employees fired due to business restructuring plans अमेजन ने 180 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस डिवीजन में कर दी साल की दूसरी छंटनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/1d5691717e0c8d969a6b1a497cc1545a1693820258798800_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazon Layoffs: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में एक बार फिर छंटनी की तलवार चली है. अमेजन अपने गेम डिवीजन में 180 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कंपनी ने अपने क्राउन चैनल को बंद कर दिया है जो ट्विच पर स्ट्रीम होता है. इसी साल अप्रैल में, अमेजन ने अपने गेमिंग डिवीजनों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया था, जिसमें प्राइम गेमिंग, गेम ग्रोथ और अमेजन गेम्स शामिल हैं.
अमेजन ने बंद किया गेम ग्रोथ
कंपनी ने गेम ग्रोथ को बंद कर दिया है, जो गेम निर्माताओं को अपने प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन में मदद करता है. अमेजन ने अब प्राइम गेमिंग से पेश किए गए फ्री गेम के साथ अपने काम पर फिर से फोकस करना शुरू किया है. अमेजन गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमन के कर्मचारियों को भेजे गए और द वर्ज के देखे गए एक मेमो के मुताबिक छंटनी के बीच अमेजन अपने गेमिंग कंटेंट चैनल से छुटकारा पा रहा है.
अमेजन कर रही रीस्ट्रक्चरिंग
हार्टमन ने मेमो में लिखा, "हमारे बिजनेस के आगे के वैल्यूएशन के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि हमें अभी और भविष्य में प्लेयर्स को बेहतरीन खेल प्रदान करने के लिए अपने रिसोर्सेज और प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है." हार्टमन के मुताबिक, अप्रैल में शुरुआती रीस्ट्रक्चरिंग के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि हमें अपने रिसोर्सेज को उन एरिया पर और भी ज्यादा फोकस करने की जरूरत है जो हमारे कारोबारों को आगे बढ़ाने की क्षमता के साथ बढ़ रहे हैं.
अमेजन ने खत्म कर दी 180 से ज्यादा नौकरियां
अमेजन के इस अधिकारी ने बताया, "हमारे व्यावसायिक दृष्टिकोण में इन बदलावों के साथ हमारे संसाधनों यानी रिसोर्सेज में भी बदलाव आया है, जिसके चलते 180 से ज्यादा भूमिकाएं समाप्त हो गई हैं." हालांकि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्तर पर आवश्यक सहायता दी जाए, जिसमें एक मुश्त रकम, विस्थापन सेवाएं, हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट शामिल हैं.
अमेजन गेमिंग टीम में साल में दूसरी बार छंटनी
हार्टमन ने लिखा, "मैं मानता हूं कि इस साल यह दूसरी बार है जब आप टीम में बदलाव के बारे में सुन रहे हैं और सहकर्मियों को जाते हुए देख रहे हैं, इसलिए जब मैं यह कहता हूं तो मुझे बहुत स्पष्ट होना चाहिए-मैं अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं." उन्होंने कहा, "हम उच्च क्षमता वाले बेहतरीन गेम डेवलप औप पब्लिश कर रहे हैं, हमारी स्टूडियो टीम बढ़ रही हैं और हमारा रोडमैप ब्राइट है."
अमेजन में इस साल बड़ी संख्या में हुई छंटनी
मार्च में, अमेजन ने अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस), ट्विच, विज्ञापन और एचआर में अन्य 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की. अमेजन ने शुरुआत में जनवरी में 18,000 पदों को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)