Amazon India Layoffs: दुनिया में मंदी की आशंका के बीच बड़ी संख्या में कंपनियों ने अपने कर्मचारियों (Employees Layoff) को नौकरी से निकाला है. आईटी सेक्टर के अलावा, अन्य सेक्टरों से लोगों की नौकरी गई है. ट्विटर से लेकर फेसबुक, टीसीएस और अमेजन जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों की छटंनी की है. हाल ही में अमेजन ने अपने 18000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था.
अब कंपनियों के नौकरी जाने का असर उनकी जिंदगी पर साफ तौर पर दिखने लगा है. नौकरी जाने से कर्मचारी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिख रहे हैं. इसी में से एक ने अमेजन इंडिया के ऑफिस की हालत बताई है, जहां से 75 फीसदी लोगों की नौकरी जा चुकी है और लोग रो रहे हैं.
नौकरी जाने से रो रहे कर्मचारी
अनोनिमस कम्युनिटी ऐप ग्रेपवाइन की एक हालिया पोस्ट में बताया गया है कि अमेजन इंडिया के ऑफिस से 75 फीसदी लोगों की नौकरी जा चुकी है. सिर्फ 25 फीसदी कर्मचारी ही बचे हैं. इन्हीं 25 फीसदी कर्मचारियों में से एक ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उसका अब काम करने का मन नहीं करता, क्योंकि नौकरी जाने से लोग रो रहे हैं और अपने आने वाले मुसिबतों के लिए परेशान हैं.
पिता के निधन के बाद गई नौकरी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
इसी तरह, अमेजन के दूसरे कर्मचारी ओमप्रकाश शर्मा ने लिंकडिन पर लिखे अपने एक बेहद भावुक कर देने वाले पोस्ट में बताया कि अभी हाल ही में 2 से 3 महीने से आईसीयू में इलाज के दौरान उनके पिता का निधन हुआ था, जिस कारण उन्हें काम से 4 महीने की छुट्टी लेनी पड़ी थी. अब उन्हें अमेजन की तरफ से नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि वे पिछले पांच साल से कंपनी के साथ थे. कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी है.
ज्वाइंनिंग के बाद ही गई नौकरी
ऐसे ही एक कर्मचारी के ज्वाइंनिंग के छह महीने के बाद ही नौकरी चली गई. लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए हर्ष नामक कर्मचारी ने कहा कि कभी भी 2023 को ऐसे शुरू नहीं करना चाहता था, लेकिन अमेजन की छंटनी का हिस्सा हूं. उन्होंने सोशल मीडिया पर नौकरी की मांग की है.
भारत में 1000 कर्मचारियों को निकालेगा अमेजन
अमेजन का भारत में 1 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिसमें से कंपनी ने 1,000 कर्मचारियों को बर्खास्त करने की बात कही है. वहीं कुछ कॉर्पोरेट में से 6 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की बात कही गई थी. हाल ही में अमेजन ने 18 हजार कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है, जिसकी छंटनी 18 जनवरी से शुरू होगी.