(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Layoffs: खर्च घटाने के लिए 20,000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में अमेजन!
Amazon Layoffs News: नवंबर महीने में ये बातें सामने आई थी कि अमेजन 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने महामारी के दौरान जबरदस्त हायरिंग की थी.
Amazon Layoffs Update: एक बार फिर अमेजन की ओर से छंटनी की बड़ी संख्या में छंटनी की खबर आ रही है. अमेजन अपने अलग अलग डिपार्टमेंट्स से करीब 20,000 लोगों की छंटनी कर सकती है. इस छंटनी से ग्रेड 1 से ग्रेड 7 यानि सभी लेवल के एम्पलॉयज प्रभावित होंगे. कम्प्यूटरवर्ल्ड (Computerworld) ने अपनी रिपोर्ट में ये बातें कही है. इससे पहले नवंबर महीने में मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आई थी कि अमेजन 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.
पिछले दिनों अमेजन ने मैनेजर्स से कर्मचारियों के परफॉर्मेंस में आ रही दिक्कतों की पहचान करने को कहा था. पूरी दुनिया में अमेजन के 15 लाख कर्मचारी है. अगर 20,000 लोगों की छंटनी की जाती है तो ये कुल वर्कफोर्स का 1.3 फीसदी होगा. जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस और सेवेरेंस पे दिया जाएगा. ये अमेजन की इतिहास में चौथी सबसे बड़ी छंटनी होगी.
कम्प्यूटरवर्ल्ड को एक सोर्स ने बताया कि इस छंटनी के लिए किसी खास विभाग या स्थान को नहीं चूना गया है. बल्कि पूरे वर्टिकल्स में ये छंटनी होगी. कोरोना महामारी के दौरा कंपनी जरूरत से ज्यादा हायरिंग कर ली थी. कंपनी का रेवेन्यू लगातार घट रहा जिसके चलते छंटनी की नौबत आई है. 17 नंवबर को अमेजन के सीईओ एंडी जैस्सी (Andy Jassy) ने एम्पलॉयज को मैसेज में बताया कि कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इस छंटनी से कितने लोग प्रभावित होंगे.
एंडी जैस्सी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में चुनौतिपूर्ण हालात बने हुए है जिसके चलते ये साल कठिन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में हमने जबरदस्त हायरिंग की थी. 30 नवंबर को एनवाईटी डीलबुक समिट में एंडी जैस्सी ने छंटनी का बचाव करते हुए कहा था कंपनी के लिए खर्चों को घटाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें
GST On Canteen Services: दफ्तर में सब्सिडी वाले कैंटीन सेवा पर देना पड़ सकता है जीएसटी!