ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी अब तेजी से उभर रहे क्विक कॉमर्स बाजार में दिलचस्पी ले रही है. उसके लिए कंपनी आने वाले दिनों में स्विगी की क्विक कॉमर्स कंपनी इंस्टामार्ट में हिस्सा खरीद सकती है. बताया जा रहा है कि प्रस्तावित सौदे के लिए अमेजन ने स्विगी के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
अभी शुरुआती दौर में है बातचीत
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टामार्ट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन और स्विगी के बीच बातचीत चल रही है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े 3 सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है. हालांकि रिपोर्ट में डील पूरा होने को लेकर आशंका भी जाहिर की गई है. सूत्रों का कहना है कि अभी जिस फॉर्मेट में डील को तैयार किया गया है, वह काफी कॉम्प्लिकेटेड है. ऐसे में डील के पूरा होने की गुंजाइश कम ही है.
सौदे पर इन आशंकाओं के बादल
दरअसल स्विगी सिर्फ क्विक कॉमर्स बिजनेस में हिस्सेदारी बेचने के लिए राजी नहीं है, जबकि अमेजन फूड डिलीवरी बिजनेस में दिलचस्प नहीं दिख रही है. स्विगी का मेन बिजनेस फूड डिलीवरी का है, जहां उसकी प्रतिस्पर्धा जोमैटो से है. वहीं स्विगी ने इंस्टामार्ट के जरिए क्विक कॉमर्स सेगमेंट में भी पैर पसारा है. इंस्टामार्ट तेजी से उभर रहे क्विक कॉमर्स बिजनेस के भारतीय बाजार में प्रमुख नाम है.
स्विगी ला रही है इतना बड़ा आईपीओ
प्रस्तावित सौदे को लेकर यह बातचीत ऐसे समय सामने आई है, जब स्विगी अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो की तरह शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. स्विगी की तैयारियां आईपीओ लाकर बाजार में लिस्ट होने की है. स्विगी ने अप्रैल में अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया है. स्विगी आईपीओ से 10,414 करोड़ रुपये (1.25 बिलियन डॉलर) जुटाने का प्रयास करती है.
आईपीओ से पहले सौदे की तैयारी
अमेजन इंडिया का प्रयास है कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में वह हिस्सेदारी खरीदे या इंस्टामार्ट का सौदा बायआउट के जरिए हो. इससे पहले कुछ खबरों में ऐसा बताया गया था कि अमेजन की योजना भारत में क्विक कॉमर्स बिजनेस में उतरने की है. चूंकि कंपनी किसी भी अन्य बाजार में इस सेगमेंट में पहले से उपस्थित नहीं है, ऐसे में वह चाहती है कि किसी मौजूदा प्लेयर में हिस्सा खरीदकर एंट्री ली जाए. बहरहाल अभी प्रस्तावित सौदे के बारे में न तो अमेजन की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है, न ही स्विगी ने कोई जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: चोरी का पता लगाएं और बन जाएं अरबपति, इस कंपनी ने दिया 200 करोड़ का ऑफर