Buy Now Pay Later: इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शुरू की ये शानदार सुविधा, शॉपिंग के बाद बिना ब्याज के बिल का करें भुगतान
Amazon Pay: 'अमेजन पे लेटर' के जरिए लिमिट में की गई शॉपिंग का भुगतान आपको बिना किसी ब्याज के करना होगा. इसके साथ ही आप चाहें तो शॉपिंग की गई रकम की ईएमआई के माध्यम से भी रिपेमेंट कर सकते हैं.
Amazon Pay Later Facility: आजकल के जमाने में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने लगा है. समय-समय पर ग्राहकों को Attract करने के लिए अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आते रहते हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में आजकल हर व्यक्ति के हाथ तंग हो गए हैं. ऐसे में अमेजन आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का नाम है 'अमेजन पे लेटर' (Amazon Pay Later). यह 'बाय नाउ पे लेटर' (Buy Now Pay Later) की तर्ज पर शुरू किया गया है. इसके मुताबिक आपको अमेजन (Amazon) पर 60 हजार रुपये की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस लिमिट के अंदर किसी भी सामान की शॉपिंग कर सकता है. इन सभी शॉपिंग का पेमेंट आपको बाद में करना होगा. इस Amazon Pay Later क्रेडिट लिमिट के साथ आप रिचार्ज और बिल का भुगतान (Bill Payment) जैसी जरूरी चीजें भी कर सकते हैं.
बिना रेट ऑफ इंटरेस्ट के कर सकते हैं रीपेमेंट
आपको बता दें कि 'अमेजन पे लेटर' के जरिए लिमिट में की गई शॉपिंग का भुगतान आपके बिना किसी ब्याज के करना होगा. इसके साथ ही आप चाहें तो शॉपिंग की गई रकम की ईएमआई (EMI) के माध्यम से भी रिपेमेंट कर देना. इसमें आपको शॉपिंग के अलावा किसी तरह का एक्स्ट्रा भुगतान नहीं करना पड़ेगा. अमेजन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 23 साल होनी चाहिए. इस लाभ लेने के लिए आपका वेरीफाई मोबाइल नंबर से अमेजन अकाउंट होना चाहिए.
इसके साथ ही आपका पैन कार्ड (PAN Card) और बैंक अकाउंट (Bank Account) के साथ ही एक ऐज प्रूफ भी होना चाहिए. इसके लिए आप डीएल (Driving License), वोटर आईडी (Voter ID Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) या पासपोर्ट (Passport) यूज कर सकते हैं.
BOI e Auction: बैंक ऑफ इंडिया आपको दे रहा सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका! यहा देखें पूरी डिटेल
इस तरह करें अकाउंट एक्टिवेट-
-इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Pay पर जाना होगा.
-इसके बाद आपको Amazon Pay Later का ऑप्शन दिखेगा.
-इस पर क्लिक करें और फिर Get Started पर टच करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा.
-Activate in 60 Seconds पर टैप करें.
-इसके बाद आपका KYC होगा.
-इसके बाद आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.
-इसके बाद आपको PAN कार्ड की आखिरी डिजिट अपलोड करनी होगी.
-Verification की प्रक्रिया आपको क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी.
Bank Account: किसी की मृत्यु के बाद बैंक अकाउंट का क्या करें? इसे चालू रखें या कर दें बंद