Amazon News: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (E-Commerce Company Amazon) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने भारत में अपनी डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज (Amazon Distribution Services) को बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला कंपनी ने अपने फूड डिलीवरी (Amazon Distribution Services) और एजुकेशन सर्विसेज को बंद करने के बाद कर लिया है. कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह अपने मुख्य बिजनेस पर ध्यान देना चाह रही है. ऐसे में वह अपनी बाकी सर्विसेज को बंद कर रही है. एक्सपर्ट्स अमेजन के इस कदम को मंदी से जोड़ कर देख रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में वैश्विक मंदी (Recession in World)  से पूरी दुनिया पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में अपने मुख्य व्यापार को कंपनी अच्छी तरह से संभाल सके इसलिए वह बाकी बिजनेस को बंद कर रही हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन की डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी मुख्यत: बेंगलुरु, हुबली और मैसूर जैसे शहरों में थी. कंपनी के इस सर्विस में 50 कर्मचारी काम करते थे. कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी के जरिए  मूविंग कंज्यूमर गुड्स को कंपनी से लेकर रिटेल व्यापारियों तक सप्लाई कर रही थी. कंपनी ने  डिस्ट्रीब्यूशन की सेवा बंद (Amazon Distribution Services Closed) करने पर अभी तक किसी तरह का जवाब नहीं दिया है.


अमेजन को सता रहा मंदी का डर
आपको बता दें दुनियाभर की कंपनी में पिछले कुछ वक्त में भारी छंटनी देखी गई है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनियों को मंदी का डर सता रहा है. अमेजन ने भी अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में अपनी फूड डिलीवरी और एजुकेशन सर्विसेज (Amazon Education Services Closed) को भी बंद करने का फैसला किया है. बता दें कि अमेजन ने भारत में एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में जमकर निवेश किया था, लेकिन उसे इसका कोई ज्यादा लाभ नहीं मिला. कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज,वॉलमार्ट , फ्लिपकार्ट और टाटा ग्रुप जैसी कंपनियों का वर्चस्व है. अमेजन को एफएमसीजी सेक्टर में ज्यादा मुनाफा नहीं मिला है इस कारण कंपनी ने इस बिजनेस को भारत में बंद करने का फैसला किया है.


कंपनी कर सकती है 10,000 कर्मचारियों की छंटनी
आपको बता दें कि हाल ही अमेजन अपने खर्च को कम करने के लिए करीब 10,000 कर्मियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अभी नए कर्मचारियों की भर्ती पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अमेजन एकेडमी (Amazon Academy) की शुरुआत बच्चों की पढ़ाई के लिए की थी. मगर अब कंपनी ने उसे भी बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह ऐकडमी बायजू जैसी एडटेक कंपनियों की सफलता को देखते हुए लिया था.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: ICICI बैंक के बाद अब इस बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, सीनियर सिटीजन को मिलेगा 7.95% तक का रिटर्न