Amazon Layoffs: दुनियाभर में मंदी की आहट सुनाई दे रही है. इसके साथ ही भारत और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर (Layoffs) रही है. इससे ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (E-Commerce Company) भी अछूता नहीं है. हाल ही में अमेजन के सीईओ एंडी जैसी (Andy Jassy) ने बताया था कि अगले कुछ दिनों में कंपनी अपने 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी (Amazon Layoffs) करने वाली है. इसके साथ ही भारत में भी अमेजन बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1,000 लोगों जो कि एचआर, टेक डिपार्टमेंट में काम करते हैं उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
इन शहरों के कर्मचारियों की हुई छंटनी
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार सीईओ एंडी जैसी ने यह बताया है कि नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 18 जनवरी के बाद कंपनी ईमेल के जरिए संपर्क करेगी. अमेजन की छंटनी से प्रभावित कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin और ट्विटर (Twitter) पर यह जानकापी दी है कि कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है और वह अब नए अवसरों के लिए तैयार है. भारत में अमेजन ने अपनी बेंगलुरु, गुरुग्राम जैसे कई ऑफिस से अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. अमेजन में जिन कर्मचारियों की छंटनी की है उसमें फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों तरह के कर्मचारी शामिल है.
5 महीने की मिलेगी सैलरी
कंपनी ने Fired किए गए कर्मचारियों को ईमेल के जरिए यह जानकारी दी है कि सभी Employees को अलगे 5 महीने की सैलरी भी मिलेगी. बता दें कि हाल ही कंपनी के सीईओ एंडी जैसी ने यह ऐलान किया था कि वैश्विक मंदी को देखते हुए कंपनी दुनियाभर के 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है जो अगले कुछ हफ्तों तक चलेगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि छंटनी का प्रभाव सबसे ज्यादा अमेजन स्टोर और पीएक्सटी संगठनों में होगा. कंपनी ने वादा कि है कि वह अगले 5 महीने की सैलरी और हेल्थ बेनिफिट्स देगी.
अमेजन हर साल 16 लाख लोगों को देती है रोजगार
साल 2022 में नवंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार अमेजन पूरी दुनिया में लगभग 16 लाख लोगों को रोजगार देती है. अगर कुल 18,000 कर्मचारियों की नौकरी जाती है तो यह कुल कंपनी के कर्मचारियों का 12 फीसदी हिस्सा होगा. जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस और सेवरेंस पे दिया जाएगा.हाल ही में अमेजन के अलावा ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा जैसी कई बड़ी कंपनियों अपने कर्मचारियों की छंटनी की है.
ये भी पढ़ें-
Cashfree Layoffs: छंटनी का सिलसिला जारी, Cashfree ने 80 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला