नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कारोबार में बड़ा स्थान रखने वाली कंपनी अमेजन भारत में अपने ऑपरेशंस का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी की यहां सात नये गोदाम बनाने की योजना है जिससे लगभग 4000 नये लोगों को रोजगार मिलेगा. अमेरिका स्थित इस कंपनी ने भारतीय बाजार में 5 अरब डॉलर इंवेस्टमेंट करने का भरोसा जताया है. इस साल जून के आखिर तक कंपनी के गोदाम या फुलफिल सेंटर्स की संख्या 41 होगी.


अमेजन भारत में घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़े मुकाबले का सामना कर रही है.


अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने आज कहा,‘ इन नये गोदाम से हमारी स्टोरेज क्षमता पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो जाएगी. हम भारत में अपने कारोबार के विस्तार के मुताबिक अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए निवेश करते रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि इस साल कुल 14 गोदाम कंपनी नए बनाएगी जिससे उसके कुल गोदामों की संख्या 41 हो जाएगी. उन्होंने हालांकि इनमें किए जाने वाले निवेश का ब्यौरा नहीं दिया.


पिछले महीने अमेजन डॉटइन ने 7 गोदाम बनाने की घोषणा की थी जो मुख्य रूप से फर्नीचर और बड़े एप्लायंसेज के लिए होंगे. आजकल इन उत्पादों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का चलन काफी बढ़ गया है जिसे भुनाने के लिए ये ऑनलाइन रिटेलर ये कदम उठा रही है.