Amazon to resume Work from Office: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के कर्मचारियों को लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने अपने कॉरपोरेट एंप्लाइज को ऑफिस जॉइन (Work from Office) करने के लिए कहा है. कंपनी ने कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि अब उन्हें कम से कम हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा. यह नया सिस्टम 1 मई, 2023 से लागू हो जाएगा. यह जानकारी कंपनी के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) ने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर दी है. अपने मैसेज में एंडी जेसी ने कहा कि ऑफिस में आकर साथ काम करने से कर्मचारियों के बीच बेहतर सूचना का तंत्र स्थापित होगा और इसका असर काम पर भी दिखेगा.
कोरोना के कारण लागू हुआ था वर्क फ्रॉम होम
गौरतलब है कि अमेजन ने वर्क फ्रॉम होम (Amazon Work From Home) का कल्चर तक खत्म करने की कोशिश की है जब दुनियाभर में कोरोना का कहर कम हो गया है. साल 2020 में कोरोना महामारी के शुरुआत के बाद से ही भारत समेत दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत की थी. मगर अब कोरोना के मामलों में दर्ज की गई गिरावट के बाद कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाना शुरू कर दिया है. अब इसमें अमेजन का नाम भी शामिल हो गया है. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने का निर्देश दिया है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में अमेजन ने कहा था कि यह टीमों के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपने कॉर्पोरेट इंप्लाई को ऑफिस बुलाना चाहते हैं या नहीं.
इस फैसले से छोटे बिजनेस को होगा फायदा
कंपनी के सीईओ ने अपने मेमो में लिखा था कि कंपनी के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा छोटे व्यापारियों को होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह फैसला पिछले हफ्ते में हुए कुछ मीटिंग के बाद लिया गया है. इसके साथ ही अमेजन ने यह भी कहा कि केवल ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े लोग ही वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं. बाकी सभी लोगों को ऑफिस से आकर काम करना होगा. अमेजन के अलावा कई और कंपनी हैं जिन्होंने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म करने का फैसला किया है. इसमें स्टारबक्स (Starbucks), डिज्नी (Disney) और वॉलमार्ट (Walmart) जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-