Lanco Amarkantak Power Limited : देश की थर्मल पावर उत्पाद बनाने वाली लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (Lanco Amarkantak Power Limited) कंपनी आज संकट के दौर में है, और बाजार में बिकने को तैयार है. इसके अधिग्रहण के लिए देश के जाने माने दो उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी मैदान में उतर गए है. इसमें मुकेश की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और गौतम अडानी की फर्म अडानी पावर (Adani Power) इस कंपनी के अधिग्रहण को लेकर बोली लगा रहे हैं.
दोनों ने जमा की बोलियां
इस कंपनी के लिए रिलायंस ने 1,960 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. जो की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक सबसे अधिक पेशकश की है. वहीं, गौतम अडानी की अडानी पावर ने 1,800 करोड़ रुपये की बोली पेश की है. इसके अलावा पावर फाइनेंस-आरईसी कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.
खरीद की रेस में 3 कंपनियां
लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण के लिए दोनों ही कंपनियों ने बाध्यकारी बोलियां जमा की हैं. इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी REC लिमिटेड के साथ साझेदारी में बोली लगाई है. इस तरह, लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की रेस में 3 कंपनियां शामिल की गई हैं.
पहले भी हुई हैं सीधी टक्कर
गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बीच टेलिकॉम, बायोगैस के बाद एक और सेक्टर में सीधी टक्कर देखने को मिल रही हैं. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी की कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL) ने दो-दो कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) सेक्टर में भी आमने सामने आ चुकी है.
इन राज्यों को मिलती हैं बिजली
लैंको छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना संचालित करता है. आपको बता दे कि लैंको के पताढ़ी संयंत्र से हरियाणा व मध्य प्रदेश को 300-300 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जा रही. 3 राज्यों में कोलेब्रेशन से चलने वाली कंपनी पीएफसी, आरईसी और एनटीपीसी ने भी लैंको को रकम उधार लिया गया था. ऋण का करीब 42 प्रतिशत हिस्सा पावर फाइनेंस कारपोरेशन का है. इस कंपनी ने ब्रीडिंग में रूचि दिखाई है. अगर वह ब्रीडिंग के दौरान एल वन आती है तो उसका ऋण भी वसूल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Bajaj Finance Share : बजाज फाइनेंस ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, अब मिलेगा 7.50 फीसदी रिटर्न
Double Your Money : 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले ये हैं IPO, निवेशक हो गए मालामाल