Adani vs Ambani: 25 नवंबर को होने वाला है अंबानी और अडानी के बीच सबसे बड़ा मुकाबला, जानें क्यों
Ambani Vs Adani: लैंकों थर्मल प्लांट को खरीदने की होड़ में केवल रिलायंस और अडानी ही बल्कि सरकार भी शामिल है.
Adani vs Ambani: ग्रीन एनर्जी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी समूह ( Adani Group) की पावर कंपनी अडानी पावर ( Adani Power) के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है. 25 नवंबर, 2022 को लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) के लिए बोली लगने वाली है जिसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पावर दोनों ही बोली लगाने के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली है.
ये पहला मौका होगा जब किसी एसेट को खरीदने के लिए दो दिग्गज औद्योगिक समूह आमने-सामने होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पावर के अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (PFC) और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) साथ में बोली में हिस्सा लेने वाली है. अडानी पावर पहले से थर्मल पावर के क्षेत्र में मौजूद है और रिलायंस की बोली सफल रही है उसकी भी थर्मल पावर के क्षेत्र में एंट्री हो जाएगी.
इंसोल्वेंसी प्रोसेस से गुजर रही लैंको अमरकंटक पावर के लिए पहले दौर के रिजॉल्यूशन प्लान में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी बनी थी. लेकिन दूसरे राउंड में अडानी पावर ने बाजी मार ली. पीएफसी-आरईसी दोनों ही राउंड में तीसरे स्थान पर रही थी. अडानी पावर ने 2950 करोड़ रुपये की जो बोली लगाई थी वो 25 नवंबर को बोली के दौरान बेस प्राइस होगा. कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी का चुनाव करने के लिए ऑक्शन (Auction) का सहारा लिया है.
केवल लैंको अमरकंटक पावर ही बल्कि फ्यूचर रिटेल ( Future Retail) और एककेएस पावर ( SKS Power) जैसी दिवालिया कंपनियों के लिए भी बोली लगाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी समूह के बीच प्रतिस्पर्धा हो सकती है. दोनों ही समूहों ने ईओआई (Expression Of Interest) जमा करा दिया है. हालांकि ये साफ नहीं है कि दोनों बोली में हिस्सा लेंगे.
लैंको छतीसगढ़ में कोरबा-चंपा हाईवे पर कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट कर रही है. जहां से मध्य प्रदेश, हरियाणा और छतीसगढ़ को बिजली सप्लाई की जाती है.
ये भी पढ़ें
NSE Nifty: Goldman Sachs ने कहा, 2023 में 20,500 के लेवल तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी इंडेक्स