Family Business: इस पड़ोसी देश की जीडीपी से ज्यादा है भारत के इन 3 परिवारों की दौलत, 38 लाख करोड़ रुपये हैं तिजोरी में
Richest Families in India: देश के 10 बड़े कारोबारी घरानों का बिजनेस 60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. अंबानी फैमिली इस लिस्ट में सबसे ऊपर आई है.
![Family Business: इस पड़ोसी देश की जीडीपी से ज्यादा है भारत के इन 3 परिवारों की दौलत, 38 लाख करोड़ रुपये हैं तिजोरी में Ambani Bajaj and Birla are the 3 richest family businesses in india and together they are equal to Singapore GDP says a Report Family Business: इस पड़ोसी देश की जीडीपी से ज्यादा है भारत के इन 3 परिवारों की दौलत, 38 लाख करोड़ रुपये हैं तिजोरी में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/6d6bf33cf993b76e8fd549c1429f39fc1723211980970885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Richest Families in India: भारत के बड़े कारोबारी घरानों में अंबानी, बजाज और बिड़ला परिवार की गिनती की जाती है. भारत में 1 अरब डॉलर से ज्यादा नेट वर्थ वाले लगभग 124 परिवार बिजनेस जगत पर राज कर रहे हैं. इनमें से अंबानी, बजाज और कुमार मंगलम बिड़ला परिवार के कारोबार की कुल नेट वर्थ 38.26 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. यह आंकड़ा सिंगापुर की जीडीपी से भी ज्यादा हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, देश के 10 सबसे बड़े फैमिली बिजनेस की कुल वैल्यू लगभग 60 लाख करोड़ रुपये (715 अरब डॉलर) हो चुकी है. इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं बिजनेस को जगह दी गई है, जिनकी वैल्यूएशन 2,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अंबानी परिवार का कारोबार सबसे बड़ा
हुरून इंडिया (Hurun India) मोस्ट वैल्युएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार, यह इन तीनों फैमिली के बिजनेस की वैल्यू देश में सबसे ज्यादा हो चुकी है. अंबानी परिवार (Ambani Family) द्वारा संचालित रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मार्केट वैल्यू 25.75 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. उधर, बाजार फैमिली (Bajaj Family) के बजाज ग्रुप (Bajaj Group) का कारोबार 7.13 लाख करोड़ आंका गया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) का मार्केट कैप लगभग 5.39 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा
इस लिस्ट में सज्जन जिंदल फैमिली (Jindal Family) को चौथे नंबर पर रखा गया है. इनका नेट वर्थ 4.71 लाख करोड़ रुपये है. इसके बाद 4.31 लाख करोड़ रुपये नेट वर्थ के साथ नादर फैमिली (Nadar Family) का नंबर आता है. महिंद्रा परिवार (Mahindra Family) 3.45 लाख करोड़ रुपये नेट वर्थ के साथ लिस्ट में 6वें नंबर पर रहा है. इस लिस्ट में शामिल हुई कंपनियों में से सबसे ज्यादा 28 इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाती हैं. इसके बाद ऑटो सेक्टर की 23 और फार्मा सेक्टर की 22 कंपनियां शामिल हैं.
सिर्फ अडानी फैमिली की पहली पीढ़ी चला रही कारोबार
इनमें से ज्यादातर कारोबार दूसरी या तीसरे पीढ़ी के लोगों के हाथों में आ चुके हैं. सिर्फ अडानी फैमिली (Adani Family) के बिजनेस का नेतृत्व ही ही अभी पहली पीढ़ी के हाथों में है. उनका कारोबार 15.4 लाख करोड़ रुपये की नेट वर्थ हासिल कर चुका है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को चलाने वाले पूनावाला परिवार (Poonawalla Family) की वैल्यूएशन 2.37 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)