अंबानी फैमिली 25.75 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ सबसे अमीर बिजनेस परिवार, अडानी फैमिली इस मामले में टॉप पर
Hurun India Most Valuable Family Businesses List: हुरुन इंडिया के इस रिपोर्ट का मकसद ये बताना है कि देश में ऐसे बिजनेस फैमिली भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना कितना योगदान दे रहे हैं.
![अंबानी फैमिली 25.75 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ सबसे अमीर बिजनेस परिवार, अडानी फैमिली इस मामले में टॉप पर Ambani Family Is India Most Valuable Business Family Adani Tops In First Generation Entrepreneur Family Says Huruns Research अंबानी फैमिली 25.75 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ सबसे अमीर बिजनेस परिवार, अडानी फैमिली इस मामले में टॉप पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/f02b12a247ce25b8cef0cf64e8a105781723122259235267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Most Valuable Family Business: अंबानी परिवार (Ambani Family) 309 बिलियन डॉलर (25.75 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यू के साथ देश की सबसे अमीर बिजनेस फैमिली है. अंबानी परिवार के कारोबार का जो वैल्यू है वो भारत की जीडीपी के 10वें हिस्से के बराबर है. अंबानी परिवार के बाद दूसरे स्थान पर बजाज फैमिली (Bajaj Family) है जिसके बिजनेस का वैल्यू 7.13 लाख करोड़ रुपये है. देश के फर्स्ट जेनरेशन कारोबारी परिवारों में अगली पीढ़ी के सपोर्ट के साथ अडानी फैमिली (Adani Family) 15,44,000 करोड़ रुपये के वैल्यू की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर है.
हुरुन रिसर्च इंस्टीच्युट (Hurun Research Institute) ने पहली बार 2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस (2024 Barclays Private Clients Hurun India Most Valuable Family Businesses) की सूची जारी किया है. इस सूची के मुताबिक अंबानी फैमिली मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस के मामले में 25.75 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के साथ पहले स्थान पर है. बजाज परिवार 7.13 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर और 5.39 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ बिरला फैमिली (Birla Family) तीसरे स्थान पर है.
फर्स्ट जेनरेशन कारोबारी परिवारों में 15.44 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ अडानी फैमिली पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर सीरम इंस्टीच्युट ऑफ इंडिया को मैनेज करने वाली पूनावाला फैमिली ( Poonawala Family) है जिसके बिजनेस का वैल्यू 237,100 करोड़ रुपये है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया का मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस का वैल्यू 1.3 ट्रिलियन डॉलर है जो कि स्विटजरलैंड (Switzerland) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के जीडीपी को जोड़ने के बाद भी उससे ज्यादा है. देश के टॉप 3 फैमिली बिजनेस का वैल्यू 460 बिलियन डॉलर है जो सिंगापुर (Singapore) के जीडीपी के बराबर है. हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 124 बिजनेस फैमिली हैं जिनकी संपत्ति 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
ऐसे तीन बिजनेस फैमिली हैं जिनके इनहेरीटेंस के बाद उनकी कंपनियों के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है उसमें पहला नाम बेनु बंगुर फैमिली (Benu Bangur) का है जिसके शेयर के प्राइस में 571 गुना का उछाल आया है. तपारिया फैमिली (Taparia Family) के शेयर ने 387 गुना, धर्मपाल अग्रवाल फैमिली (Dharampal Agrawal Family) ने 316 गुना के उछाल के साथ तीसरे स्थान पर है. स्टॉक एक्सचेंज पर अनलिस्टेड कंपनी में हल्दीराम स्नैक्स (Haldiram Snacs) 63,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ वोस्ट वैल्यूएबल अनलिस्टेड कंपनी है.
इस रिपोर्ट के लॉन्च पर हुरुन इंडिया का फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, भारत का फैमिली बिजनेस देश की इकोनॉमी के दिल का धड़कन है जिनके जड़ों में गतिशीलता, इनोवेशन, उद्मशीलता मौजूद है. उन्होंने कहा इस रिपोर्ट का मकसद भारतीय अर्थव्यवस्था में फैमिली बिजनेस की भूमिका को उजागर करना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)