Amber Protein Industries: 7 से 318 रुपया पर पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बने 43 लाख रुपये, निवेशकों को मिला धमाकेदार रिटर्न
Ambar Protein Industries के शेयरों की कीमतों में पिछले 1 साल के दौरान काफी तेज उछाल देखने को मिली है. साल 2022 में जिन कुछ स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है.
Ambar Protein Industries Share : अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते है, या अपना पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कामना चाहते है. तो आप सही स्टॉक देखकर ही निवेश करें, जिसमें आपको शानदार रिटर्न हासिल हो सके. आपको हम ऐसे शेयर के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसमें निवशकों को 1 लाख के 43 लाख रुपये रिटर्न के तौर पर मिले है. इसमें निवेश करने वाले लोगो को धमाकेदार रिटर्न मिला है.
Ambar Protein ने दिखाई तेजी
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयरों की कीमतों में पिछले 1 साल के दौरान काफी तेज उछाल देखने को मिली है. साल 2022 में जिन कुछ स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है. अंबर प्रोटीन उनमें से एक है. एफएमसीजी सेक्टर (FMCGC) की इस कंपनी का मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपये का है. कंपनी का हेडक्वार्टर अहमदाबाद में है.
318.80 रुपये पर हुआ बंद
बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे. सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 4.99 प्रतिशत अधिक था. पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 7.35 रुपये के लेवल से बढ़कर 318.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
5 साल में इतनी हुई उछाल
यानी सिर्फ 5 साल में ही अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4237.41 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक पर 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 43.37 लाख रुपये हो जाता.
सालभर में इतना मिला रिटर्न
6 सितंबर 2021 को कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 11.91 रुपये थी. 1 साल बाद अब बढ़कर 318.80 रुपये हो गई है. इस 1 साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर 26.76 लाख रुपये का रिटर्न पोजिशनल निवेशकों को मिला है. वहीं, 2022 में अब तक कंपनी के शेयरों में 1332.81 रुपये की उछाल देखने को मिली है.
इंवेस्टर्स में ख़ुशी का माहौल
आपको बता दे इन्वेस्टर्स को पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 लाख के निवेश पर इंवेस्टर्स को 10.75 लाख रुपये का रिटर्न मिला है. जिसके बाद निवेशकों के बीच ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. सिर्फ बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर के भाव में 975.21 प्रतिशत की उछाल आई है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों ने 21.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें-
GDP Data: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP