Adani Ambuja Cement: अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) अब अडानी समूह ( Adani Group) की कंपनी हो गई है. सोमवार को अंबुजा शेयर प्राइस (Ambuja Share Price)  में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. भारी खरीदारी के चलते अंबुजा सीमेंट का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा के तेजी के साथ 568 रुपये पर जा पहुंचा. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani) के बयान के बाद अंबुजा सीमेंट में ये तेजी देखने को मिली है. गौतम अडानी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट अपनी सब्सिडियरी एसीसी के साथ जल्द ही देश की सबसे ज्यादा मुनाफा बनाने वाली सीमेंट कंपनी बन जाएगी. 


शुक्रवार 16 सितंबर, 2022 को शेयर बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रुप ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि अडानी समूह सीमेंट कारोबार में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है. अंबुजा सीमेंट प्रोमोटर्स को 419 रुपये के भाव पर 47.7 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स ( Convertible Warrants) जारी करेगी. जिसके बाद अडानी समूह की कंपनी में हिस्सेदारी 63.15 फीसदी से बढ़कर  70.3 फीसदी हो जाएगी. यही वजह है कि सोमवार को बाजार खुलते ही अंबुजा सीमेंट के शेयर में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला.  तो बीते एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयर में 33 फीसदी का उछाल आ चुका है.  


अंबुजा सीमेंट और उसकी सब्सिडियरी एसीसी को अंडानी समूह द्वारा खरीदने के बाद आदित्य बिरला समूह के अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. बीते एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयर में 33 फीसदी का उछाल आ चुका है.  


विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने जेफ्फरीज ने अंबुजा सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज ( Jefferies) ने अंबुजा सीमेंट के शेयर के लिए 620 रुपये का टारगेट दिया है. तो 3030 रुपये के लक्ष्य के साथ एसीसी भी खरीदने की सलाह दी है. 


ये भी पढ़ें 


OYO Hotels IPO: Oyo ने तेज की IPO लाने की कवायद, सेबी के पास जमा कराये लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्स


AADHAAR आधारित पेमेंट्स के लिए आया नया सिक्योरिटी फीचर, आप भी करते हैं ऐसे भुगतान तो जानें