Ambuja Cements: अडानी समूह का हिस्सा अंबुजा ने शनिवार को जानकारी दी है कि वह बिहार के नवादा के वारिसलीगंज में 6 MTPA क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी राज्य में कुल 1600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. खास बात ये है यह कंपनी का बिहार में पहला निवेश होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को तीन चरणों में लागू किए जाने की योजना है. पहले चरण में 2.4 MTPA का होगा, जिसमें 1100 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए इसे दिसंबर, 2025 तक चालू किए जाने की योजना है.


कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि भविष्य में और विस्तार के लिए पर्याप्त जमीन का प्रावधान कर दिया गया है. इसमें बहुत कम पूंजीगत व्यय के साथ समय पर चालू कर लिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में शुरू किया जा रहा है, जो रेलवे और सड़क दोनों मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BIADA की रखी आधार शिला


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी BIADA की शनिवार को आधारशिला रखते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया है. उन्होंने अडानी समूह द्वारा निवेश पर अपना उत्साह प्रकट करते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप का निवेश और विकास के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. आगे आने वाले दिनों में राज्य का जनता को शानदार विकास देखने को मिलेगा.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम थे मौजूद 


बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के आधारशिला रखने के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा है कि यह निवेश राज्य और कंपनी दोनों के लिए लाभकारी है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर के कारण सीमेंट इंडस्ट्री में खूब तेजी देखी गई है. ऐसे में अंबुजा सीमेंट्स देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए लगातार काम करता रहेगा.






250 करोड़ रुपये राजस्व और 1000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी 


इस निवेश के जरिए राज्य सरकार को सालाना 250 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा. इसके साथ ही राज्य में कुल 250 लोगों को सीधे तौर पर नौकरी मिलेगी. वहीं 1,000 लोगों को अप्रत्यक्ष नौकरियां का लाभ मिलेगा. बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) ने सीमेंट यूनिट की स्थापना के लिए कुल 67.9 एकड़ जमीन का आवंटन किया है. ऐसे में कंपनी का कहना है कि यह पर्याप्त है. यह यूनिट दिसंबर 2025 तक चालू हो जाएगा.


इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स को बिहार के मुजफ्फरपुर के महबल, मोतीपुर के औद्योगिक क्षेत्र एक और सीमेंट प्रोजेक्ट के लिए कुल 26.60 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है. इसके लिए अभी पर्यावरण मंजूरी की प्रक्रिया चालू है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के कितने दिन बाद मिलेगा रिफंड? जानिए इस सवाल का जवाब