Ambuja Cements Acquires Sanghi Industries: सीमेंट सेक्टर में अडानी समूह ने एक और बड़ी खरीदारी कर ली है. अडानी समूह की कंपनी और अडानी सीमेंट के हिस्से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदने का एलान कर दिया है. अंबुजा सीमेंट्स ने 5000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइजेज वैल्यू के जरिए सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण का एलान किया है.
कैसे होगा ये अधिग्रहण
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मौजूदा प्रमोटर ग्रुप श्री रवि सांघी एंड फैमिली से कंपनी का 56.74 फीसदी हिस्सा अधिग्रहित करेगा. इस अधिग्रहण को अंबुजा सीमेंट्स पूरी तरह आंतरिक स्त्रोतों से फंड करेगा.
इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट को क्या फायदा होगा
इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की कैपिसिटी 73.6 मीट्रिक टन सालाना तक बढ़ जाएगी और एसीएल का 2028 तक 140 MTPA क्षमता को हासिल करने का लक्ष्य समय से पहले पूरा हो जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि सांघी इंडस्ट्रीज को देश की सबसे कम लागत वाली क्लिंकर की कंपनी बनाया जाए. अंबुजा सीमेंट्स अगले 2 सालों में सांघी इंडस्ट्रीज की सीमेंट कैपिसिटी बढ़ाकर 15 MTPA तक ले जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अंबुजा सीमेंट्स को सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदने से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है और इस अधिग्रहण के बाद एसीएल की सीमेंट कैपिसिटी मौजूदा 67.5 MTPA से बढ़कर 73.6 MTPA हो जाएगी.
सांघी इंडस्ट्रीज के ऐसेट्स
सांघी इंडस्ट्रीज के पास गुजरात के कच्छ जिले के सांघीपुरम में भारत का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन सीमेंट औक क्लिंकर यूनिट है. ये एक इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है और इसके अधिग्रहण से क्षमता के आधार पर अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी का सबसे बड़ा सीमेंट यूनिट आ जाएगा. ये 2700 एकड़ जमीन पर स्थित है और ये इंटीग्रेटेड यूनिट 2 क्लिंस और 6.6 MTPA के साथ साथ 6.1 MTPA की ग्राइंडिग यूनिट की भी मालिक है. इसके पास 130 मेगावॉट का कैप्टिव पावर प्लांट है और 13 मेगावॉट का वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम है. ये यूनिट सांघीपुरम में एक कैप्टिव जैटी के साथ भी जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें