नई दिल्लीः विश्व की महाशक्ति अमेरिका जहां कोरोना वायरस के कारण बेहद संकट में है वहीं अब इस देश में बेरोजगारी को लेकर ऐसी खबर आई है जो और परेशान करने वाली है.
पिछले तीन हफ्ते में अमेरिका में 1.6 करोड़ लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. इसमें से 66 लाख लोगों की जॉब पिछले हफ्ते के दौरान गई है. कोरोना संकट के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था बिलकुल ठहर गई है और इसी के परिणामस्वरूप वहां बेरोजगारी दर बेतहाशा बढ़ गई है.
अमेरिकी श्रम मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि देश में शटडाउन के कारण लगभग हर सेक्टर में छंटनी देखी गई है और लाखों अमेरिकियों ने पिछले हफ्ते भी बेरोजगारों को मिलन वाले फायदों के लिए आवेदन दिए हैं. अर्थशास्त्रियों ने अनुमान दिया है कि 4 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में कम से कम 5.25 मिलियन अमेरिकियों ने बेरोजगारों को मिलने वाले फायदों के लिए आवेदन दिए हैं.
अमेरिका में कोरोना का कहर भयानक
कोरोना वायरस के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका भी एक है. अमेरिका में अब तक कुल 4 लाख 68 हजार 566 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं 16,691 लोगों की अब तक मौत हो गई है. यहां 25,928 लोग ठीक होकर अपने घरों में लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें