Hiring In USA : एक तरफ पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी को लेकर कई बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों (Tech Companies) में छंटनी (Layoffs) का दौर चल रहा है. दुनिया के मजबूत देशों की गिनती में आने वाले अमेरिका में भी कुछ कंपनियों ने हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला है. वही अब अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें अमेरिका की सरकार ने दावा किया है कि, जनवरी में 5 लाख से अधिक लोगों को नई नौकरियां मिली हैं. जानिए क्या है पूरी डिटेल्स...
बढ़ती महंगाई के बीच अच्छी खबर
अमेरिकी श्रम बाजार (American Labor Market) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में बढ़ती महंगाई के बीच 5 लाख 17,000 लोगों को नई नौकरियां जनवरी के महीने में मिली हैं. वही फेडरल रिजर्व के धीमे विकास और उच्च ब्याज दरों के साथ महंगाई को कम करने के प्रयास किए गए हैं. इसका असर है कि, अमेरिका में अब बेरोजगारी की दर गिरकर 3.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जो वर्ष 1969 के बाद सबसे कम स्तर पर आ गई है.
अर्थशास्त्री ने क्या कहा
एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स के प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री बेथ एन बोविनो (Beth Ann Bovino, Chief U.S. Economist at S&P Global Ratings) का कहना है कि मॉडरेशन के लिए बहुत कुछ, हमने निश्चित रूप से इसे इस रिपोर्ट में नहीं देखा. नौकरी की वृद्धि व्यापक रही है, जिसमें कुछ उद्योग शामिल थे, जिनमें अर्थशास्त्रियों ने धीमे होने के संकेत दिखाने की उम्मीद की थी. श्रम बल की भागीदारी दर को मुश्किल से 62.4 प्रतिशत पर बदला गया था. फेड अधिकारी को उम्मीद है कि, अमेरिका में काम करने वाले लोगों में इजाफा होगा. जो श्रम बाजार में मजबूती को कम कर सकता है, जो मजदूरी भी बढ़ा रहा है और मुद्रास्फीति में अच्छा योगदान दे रहा है.
आईटी में लोगों ने गवाई थी जॉब्स
इससे पहले अमेरिका में 90 दिनों के अंदर आईटी सेक्टर में 2 लाख से ज्यादा लोगों को उनकी कंपनियों ने नौकरी से बाहर निकाला दिया था. जिसमें 30 से 40 फीसदी, यानी 60 से 80 हजार भारतीय मूल के कर्मचारी शामिल हैं. छंटनी करने वालों में ट्विटर (Twitter), गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और अमेजन (Amazon) जैसी कई आईटी कंपनियों से लेकर छोटे स्टार्टअप (Small Startups) भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Wheat Price: एफसीआई ने ई-नीलामी से खुले बाजार में बेचा 9.2 लाख टन गेहूं, 10 फीसदी से अधिक गिरे दाम