करोड़पति बना देगी ये नौकरी, बच्चों के साथ खेलने के लिए मिलेगी 83 लाख की सैलरी
Crorepati Jobs in America: गरीब से गरीब शख्स को भी करोड़पति बनाने वाली नौकरी निकली है, जिसकी सैलरी हर महीने 83 लाख रुपये है.
Nanny Job in America: हजारों रुपये या ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपये वाली नौकरी के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नौकरी के बारे में सुना है, जो गरीब से गरीब इंसान को भी करोड़पति बना सकती है. एक ऐसी ही नौकरी निकली है, जिसकी सैलरी 1 लाख डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये है.
ये जॉब अमेरिका में निकली है और भारतीय मूल के कारोबारी को एक नैनी की तलाश है. नैनी का काम बच्चों की देखभाल करना और उनके साथ खेलने-कूदने का होता है. अमेरिका में अक्सर कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल के लिए नैनी रखते हैं. हालांकि ऐसा पहली बार है, जब कोई नैनी के लिए इतनी ज्यादा सैलरी दे रहा है.
कौन दे रहा इतनी सैलरी
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी अपने दो बच्चों की देखभाल के लिए एक नैनी की तलाश कर रहे हैं. यह भारतीय मूल के अरबपति हैं, जिन्होंने इसके लिए एक रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर ऐड डाले हैं. अमेरिकी मीडिया बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, ऐड में जानकारी दी गई है कि सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को 1 लाख डॉलर यानी कि 83 लाख रुपये दिए जाएंगे. ये जॉब EstateJobs.com पर दी गई है.
क्या करने होंगे काम
जॉब डिस्क्रिप्शन में इसे हाई प्रोफाइल में कहा गया है कि फैमिली एडवेंचर्स में शामिल होते हुए बच्चों की ग्रोथ और डेवलपमेंट में योगदान देना होगा. नैनी को विकली रोटेशनल शेड्यूल के हिसाब से काम करना होगा और हफ्ते में एक दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके साथ ही हर हफ्ते ट्रैवेल भी करना पड़ सकता है. इसमें विकली फैमिली ट्रैवल, प्राइवेट फ्लाइट ट्रैवल और रेगुलर बेस पर ट्रैवल हो सकता है.
नैनी को बच्चों के सामान पैक और अनपैक की भी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और उनके पास इससे जुड़ी नौकरी का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा नैनी को एक नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करना होगा.
ये भी पढ़ें