IRCTC Flight Booking: इस बैंक के कार्ड के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 7% का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के सभी डिटेल्स
Air Booking: अगर आप फ्लाइट के जरिए कहीं बुकिंग का प्लान बना रहे हैं तो अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए बुकिंग करें. इस कार्ड के जरिए बुकिंग करने पर आपको घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर 7% की छूट मिलती है.
![IRCTC Flight Booking: इस बैंक के कार्ड के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 7% का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के सभी डिटेल्स American Express Credit and Debit Card Offer domestic flight booking on IRCTC Air IRCTC Flight Booking: इस बैंक के कार्ड के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 7% का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/65cdf87f9931222f4aa051dddb1ace13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Air Booking Offers: आजकल के समय में हर कोई फ्लाइट या ट्रेन की बुकिंग करने के लिए लोग ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करने लगे हैं. इंडियन रेलवे के द्वारा आईआरसीटीसी एयर टिकट बुकिंग (IRCTC Air Ticket Booking) के ऊपर स्पेशल ऑफर देता है. इस ऑफर के जरिए फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) पर आप स्पेशल लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड (American Express Card) के जरिए घरेलू फ्लाइट बुकिंग (Domestic Flight Booking) करने पर आपको करीब 7 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
अगर आप फ्लाइट के जरिए कहीं बुकिंग का प्लान बना रहे हैं तो अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए बुकिंग करें. इस कार्ड के जरिए बुकिंग करने पर आपको घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर 7 प्रतिशत की छूट मिलती है. इस छूट का लाभ लेने के लिए आपको Promo Code AMEXIRCTC का इस्तेमाल करें. इस कोड के जरिए आपको 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का लाभ आपको 15 जून से लेकर 30 जुलाई 2022 तक लाभ मिलेगा. इस ऑफर का लाभ केवल बुधवार के दिन ही उठा सकते हैं.
How exciting is this!
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 17, 2022
Exclusive instant #discount on #IRCTC Air on your #AmericanExpress card. Hurry! #Book your #tickets now. For info: https://t.co/pFslogL1Ip App https://t.co/vUU3qRAX6n @AmritMahotsav
पंजाब नेशनल बैंक भी दे रहा है ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग पर स्पेशल ऑफर लेकर आया है. होटल की बुकिंग (Hotel Booking) करने पर आपको 25 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. वहीं इस ऑफर का लाभ केवल बुधवार के दिन ही मिलेगा. आप केवल हफ्ते में एक बार ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर के जरिए आपको 2000 रुपये से लेकर 7500 रुपये तक का ऑफ मिलता है.
IRCTC पर फ्लाइट बुकिंग करने का प्रोसेस-
1. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in या www.air.irctc.co.in पर क्लिक करें.
2. यहां आपको फ्लाइट्स के ऑप्शन दिखने लगेंगे.
3. इसके बाद आप ट्रैवल के डेट और क्लास को चुनें.
4. इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आप Traveller डिटेल्स फिल करें.
6. इसके बाद आईआरसीटीसी का अकाउंट लॉगिन करें.
7. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें.
8. आखिर में टिकट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Portability Facility: मौजूदा बिजली कंपनी की सर्विस नहीं आ रही पसंद? इस तरह बिजली कंपनी बदलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)