मुंबई: सूटकेस और बैगपैक्स बनाने वाली मशहूर कंपनी ‘अमेरिकन टूरिस्टर’ ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने आज अपने बयान में कहा कि इस क्रिकेटर से करार के साथ ही कंपनी ने 2017 के लिये एक नया ‘बैकपैक’ कलेक्शन लांच किया है.


दक्षिण एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी जय कृष्णन ने कहा, ‘‘हम विराट कोहली को पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करके काफी रोमांचित हैं. विराट दुनिया भर के युवा आदर्श हैं. विराट कोहली इस समय कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड को एंडोर्स कर रहे हैं और इसी कड़ी में अब ‘अमेरिकन टूरिस्टर’ का नाम भी जुड़ गया है.

अमेरिकन टूरिस्टर एक नए मार्केटिंग कम्यूनिकेशन कैंपेन को मार्च 2017 से शुरू करने वाली है. मुख्य रूप से एशियाई देशों के लिए कंपनी के इस कैंपेन के लिए विराट कोहली को सबसे उपयुक्त चेहरा माना गया है. कंपनी के इस कैंपेन की पहुंच भारत के अलावा कुवैत, कतर, ओमान, बहरीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, यूएई, श्रीलंका तक भी होगी.

फिलहाल भारतीय क्रिकेटर्स में कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा ब्रैंड एंडोर्स करने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट कोहली सरकार के एक कार्यक्रम 'स्किल इंडिया मिशन' के ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं. कुछ समय पहले खुद पीएम मोदी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं. टेस्ट टीम कप्तान विराट कोहली की नेट प्रेक्टिस के बाद क्रिकेट प्ले ग्राउंड पर की गई सफाई को 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए एक उदाहरण बताते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था.

वहीं सितंबर में विराट कोहली को पीएनबी का भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था और इस बैंक के बढ़ते कर्जों के बाद बैंक की बिगड़ी छवि को संभालने के लिए पीएनबी ने विराट को चुना. इसके अलावा एक रियल एस्टेट ब्रांड नितेश एस्टेट्स ने भी जनवरी में विराट को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. इसके अलावा अप्रैल में विराट कोहली प्रीमियर फुटसल फुटबॉल लीग से ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़ गए थे.