Multibagger stock:  पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट के बीच, कुछ क्वालिटी वाले शेयर कमजोर वैश्विक संकेतों से कम से कम प्रभावित रहने में सफल रहे. वहीं  कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे जिन्होंने नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देना जारी रखा. भीलवाड़ा स्पिनर्स (Bhilwara Spinners) के शेयर उनमें से एक हैं. बीएसई में सूचीबद्ध यह मल्टीबैगर स्टॉक 21 रुपये से बढ़कर 41.10 रुपये हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 95 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न मिला है.


भीलवाड़ा स्पिनर्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री
भीलवाड़ा स्पिनरों की शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यह 2021 के मल्टीबैगर शेयर्स में से एक रहा है. यह स्टॉक पिछले एक सप्ताह में 95 प्रतिशत बढ़ गया है. इसने 5 ट्रेड सत्र सभी 5 सत्रों में ऊपरी सर्किट को छुआ है. पिछले एक महीने में, बीएसई में सूचीबद्ध यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹19.30 से ₹41.10 के स्तर तक बढ़ गया, इस अवधि में लगभग 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई.


इसी तरह, पिछले 6 महीनों में, यह स्टॉक ₹ 17.25 से बढ़कर 41.10 के स्तर पर पहुंच गया, जो इस अवधि में लगभग 140 प्रतिशत की बढ़त है. ईयर-टू-डेट में  यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹ 14.90 से बढ़कर ₹ 41.10 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे इसके शेयरधारकों को 175 फीसदी का रिटर्न मिला.


इन शेयर्स का प्रदर्शन भी रहा बेहतर  
भीलवाड़ा स्पिनर्स के शेयरों की तरह, सूरत टेक्सटाइल मिल्स (Surat Textile Mills) और एक्मे रिसोर्सेज (Acme Resources) दो अन्य स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. सूरत टेक्सटाइल मिल्स के शेयर की कीमत पिछले एक हफ्ते में करीब 67 फीसदी बढ़ी, जबकि इस अवधि में एक्मे रिसोर्सेज के शेयरों में करीब 60 फीसदी की तेजी आई. भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद इन मल्टीबैगर पेनी शेयरों ने एक हफ्ते में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.


सूरत टेक्सटाइल मिल्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को 145 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीनों में इसने 220 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. इसी तरह, एक्मे रिसोर्सेज के शेयर ₹9.24 से बढ़कर ₹19.44 प्रति स्तर हो गए हैं, जो 2021 में लगभग 110 प्रतिशत बढ़त है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)