IGI Airport: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर इमिग्रेशन को तेज करने के लिए फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (Fast Track Immigration Trusted Traveller Programme) की शुरुआत की है. इससे यात्रियों का ट्रैवल एक्सपीरियंस तेज, आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
क्या है एफटीआई टीटीपी और कैसे करती है काम
एफटीआई-टीटीपी केंद्र सरकार की एक पहल है. इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों को सुविधा उपलब्ध कराना है. इस सिस्टम से यात्रा सुविधा और दक्षता में इजाफा होगा. इसका लाभ लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी के साथ अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और चेहरे की इमेज) जमा करने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा किया जाएगा. साथ ही इस पर नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग चार्ज भी जमा करना पड़ेगा.
5 साल के लिए किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन
मोबाइल ओटीपी और ईमेल वेरिफिकेशन के बाद आवेदक का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गलत जानकारी देने या कोई महत्वपूर्ण तथ्य छिपाने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी. इसके साथ ही उन आवेदकों को एफटीआई-टीटीपी के लिए रजिस्टर नहीं किया जाएगा, जिनके बायोमेट्रिक्स किसी भी वजह से नहीं लिए जा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन 5 साल या पासपोर्ट की वैलिडिटी, जो भी पहले हो, तक वैध होगा. बायोमेट्रिक देने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए आपको एक मैसेज भेजा जाएगा. यह काम किसी एयरपोर्ट या नजदीकी एफआरआरओ ऑफिस में किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बायोमेट्रिक्स अनिवार्य हैं. इस सुविधा का लाभ उठाते समय आपका पासपोर्ट कम से कम छह महीने के लिए वैलिड होना चाहिए. साथ ही आपको अपना अड्रेस भी बताना होगा.
भारतीय नागरिक को 2000 रुपये और ओसीआई को 100 डॉलर देने होंगे
फटीआई-टीटीपी का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिक को 2000 रुपये, नाबालिग भारतीय नागरिक को 1000 रुपये और ओसीआई कार्डहोल्डर को 100 डॉलर फीस देनी होगी. साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो और पासपोर्ट का पहला एवं आखिरी पन्ना भी अपलोड करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने बजट पर की चर्चा, कई सीएम और वित्त मंत्री ने की स्पेशल डिमांड