Amit Syngle Net Worth: एशियन पेंट्स ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है. पेंट के बिजनेस में यह टॉप कंपनियों में से एक है. एशियन पेंट्स का कारोबार सिर्फ इंडिया तक ही नहीं फैला है, बल्कि इसका कारोबार 15 से ज्‍यादा देशों में फैला हुआ है. कंपनी पेंट के अलावा, कोटिंग्स, घरेलू सजावट से संबंधित उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण और अन्य सेवाएं पेश करती है.  


एशियन पेंट के सीईओ और एमडी अमित सिंगल हैं. इन्‍होंने ने एशियन पेंट को एक नई उंचाई पर पहुंचाया है. अमित सिंगल 29 साल से ज्‍यादा समय से एशियन पेंट्स के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने बिक्री, मार्केटिंग और मैन्‍यूफैक्‍चरिंग जैसे कई सेक्‍टर में काम किया है. इन्‍हें 1 अप्रैल, 2020 को तीन साल की अवधि के लिए सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया था. 


एशियन पेंट्स के साथ कब हुई थी शुरुआत 


एशियन पेंट्स फैक्ट्री में उन्‍होंने 1999 में काम की शुरुआत की थी. अमित ग्रेटर नोएडा में 1000 वर्करों के साथ फैक्‍ट्री को संचालित किया था. कई कारणों से यहां का प्‍लांट करीब बंद होने के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन अमित ने कार्यभार संभाला और छह महीने की तालाबंदी की घोषणा कर दी. इसके बाद इन्‍होंने इसे दो साल तक एक बेहतर प्‍लांट बनाने पर फोकस किया. 


कितनी है कमाई 


एशियन पेंट्स में अमित सिंगल कुल कंपनसेशन मौजूदा समय में 18.4 करोड़ रुपये है. वहीं 2020 के दौरान इनका कुल कंपनसेशन 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा था. वहीं इनकी सैलरी 40 मिलियन रुपये है. गौरतलब है कि प‍िछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 2024 की जून तिमाही में एशियन पेंट्स का नेट प्रोफिट 52 फीसदी बढ़कर ,574.84 करोड़ रुपये हो गया था. पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी ने मुनाफे में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. 


दुनिया के सात कंप‍नियों में से एक कंपनी 


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कुल आय पिछली तिमाही से 4.49 प्रतिशत और पिछली तिमाही से 6.68 प्रतिशत बढ़कर 9,182.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन पेंट्स 34,489 करोड़ रुपये के समेकित कारोबार और लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी के साथ दुनिया की शीर्ष 7 कंपनियों में से एक है. 


ये भी पढ़ें