Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की फैमिली ऑफिस ने खरीदी Swiggy में हिस्सेदारी, डील की रकम का खुलासा नहीं
Amitabh Bachchan Update: भारत में क्विक कॉमर्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. स्टॉक मार्केट पर जोमैटो की सफलता के बाद स्विगी आईपीओ से पहले स्टेक खरीदकर इस सफलता को भूनाने की तैयारी हो रही है.
Swiggy Update: बालीवुड (Bollywood) के शहंशाह बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैमिली ऑफिस ने क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) दिग्गज स्विगी (Swiggy) में हिस्सेदारी खरीदा है. स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) लॉन्च करने की तैयारी हो रही है उससे पहले बिग बी के फैमिली ऑफिस का स्विगी में स्टेक खरीदना बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि ये डील कितनें में हुई है इसका खुलासा नहीं किया गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से ये रिपोर्ट सामने आई है. स्विगी ऑनलाइन फूड डिलिवरी (Online Food Delivery) कंपनी है साथ ही कंपनी 10 मिनट के भीतर स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के नाम से ग्रॉसरी डिलिवरी का भी काम करती है. हाल के दिनों में क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में निवेशकों की रूचि लगातार बढ़ती जा रही है. स्विगी के अलावा ऑनलाइन ग्रॉसरी के क्षेत्र में जोमैटो और जेप्टो (Zepto) भी शामिल है. स्विगी और जोमैटो दोनों ही एक दूसरी की प्रतिद्वंदी कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी के क्षेत्र में भी मौजूद है.
जोमैटो (Zomato) पहले से ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी है. जबकि स्विगी आईपीओ लाकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. इस बात के आसार हैं कि स्विगी आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 8500 - 10,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. कंपनी 15 बिलियन डॉलर वैल्यू का लक्ष्य लेकर चल रही है. अमेरिकी इंवेस्टर बैरन कैपिटल ने जून 2024 तक 14.74 बिलियन डॉलर स्विगी का वैल्यूएशन आंका है. इस साल अप्रैल 2024 में स्विगी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ले चुकी है.
इससे पहले भारतीय स्टॉक मार्केट के दिग्गज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ( Motilal Oswal Financial Services) के रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal ) ने भी स्विगी और जेप्टो में स्टेक खरीदा है. आईपीओ के लॉन्च से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में स्विगी के स्टॉक में बड़ी हरकत देखी जा रही है. पहले स्विगी का स्टॉक 350 रुपये प्रति शेयर में मिल रहा था जो अब 450 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें