Amitabh Bachchan Flipkart Ad: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन त्योहारी सीजन के मद्देनजर ऑनलाइन रिटेल पोर्टल फ्लिकपार्ट के लिए किए गए एक विज्ञापन को लेकर विवादों में फंस गए हैं और ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उनके इस विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) इस विज्ञापन को लेकर बिग बी और फ्लिपकार्ट की कड़ी आलोचना करते हुए उपभोक्ता मंत्रालय के केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की अध्यक्ष निधि खरे के पास शिकायत भी दर्ज कराई है. 


कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन को लेकर अमिताभ बच्चन की आलोचना करते हुए कहा है कि ये विज्ञापन बेहद भ्रामक है. कैट ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (47) के तहत बिगबी के खिलाफ कारवाई की मांग की है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सीसीपीए में दायर शिकायत में कहा है कि धारा 2(47) के तहत फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (एंडोर्सर) के माध्यम से मोबाइल कीमत के बारे में जनता को गुमराह किया है. 


उन्होंने बताया कि विज्ञापन में कहा गया है कि जिस कीमत पर फ्लिपकार्ट मोबाइल दे सकता है उस कीमत पर ऑफलाइन स्टोर के व्यापारी नहीं दे सकते. उन्होंने इसे देश के व्यापारियों का बड़ा अपमान बताते हुए कहा कि ये सरकार के भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश के नियमों के खिलाफ है.  
 
कैट ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से इस विज्ञापन पर फौरन रोक लगाने की मांग करते की है जिससे देश के ऑफलाइन रिटेल ट्रेडर्स को विज्ञापन से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीसीपीए से फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन पर पेनल्टी लगाने का अनुरोध किया है.  


कैट ने कहा कि फ्लिपकार्ट के भ्रामक दावे का समर्थन करते हुए कि मोबाइल फोन पर सौदे और छूट ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध नहीं हैं और केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं यह कह कर अमिताभ बच्चन ने लोगों को गुमराह किया है. प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पूरा व्यापारिक समुदाय अमितभ बच्चन से उनके इस विज्ञापन को लेकर बेहद नाराज है. 


ये भी पढ़ें


India GDP Data: विश्व बैंक ने असामान्य मानसून और क्रूड की कीमतों में तेजी के बाद बढ़ाया महंगाई दर का अनुमान, 6.3% रह सकती है जीडीपी