बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन देश के सबसे अमीर एक्टर में शामिल हैं. दशकों के शानदार करियर में उन्होंने खूब कमाई की है और उससे कई शानदार प्रॉपर्टी बनाई है. अकेले मुंबई में उनके पास कई शानदार प्रॉपर्टी हैं, जिनमें से एक उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी को गिफ्ट में दिया है.


जुहू में बच्चन परिवार की कई प्रॉपर्टी


अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को जो बंगला गिफ्ट किया है, वह मुंबई के जुहू लोकलिटी में स्थित है और प्रतीक्षा नाम से मशहूर है. जुहू इलाके में ही बच्चन फैमिली के पास और भी बंगले हैं. अमिताभ बच्चन अभी अपने परिवार के साथ जिस जलसा बंगले में रहते हैं, वह भी जुहू इलाके में ही है. प्रतीक्षा और जलसा के अलावा बच्चन परिवार के पास जनक बंगला भी है.


मशहूर है प्रतीक्षा बंगला


प्रतीक्षा बंगले की बात करें तो अब उसकी ओनरशिप श्वेता नंदा के नाम से ट्रांसफर कर दी गई है. प्रॉपर्टी को दो अलग गिफ्ट डीड के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है. दरअसल प्रतीक्षा बंगला आपस में सटे दो प्लॉट पर बना हुआ है. इसी कारण बंगले को ट्रांसफर करने के लिए दो अलग डीड करने की जरूरत पड़ी. यह बंगला अपनी भव्यता के लिए काफी मशहूर है.


इतनी है प्रतीक्षा बंगले की वैल्यू


प्रतीक्षा बंगला 16,840 स्क्वेयर फीट के एरिया में फैला हुआ है. इसके लिए गिफ्ट डीड 8 नवंबर को करने के बाद अगले दिन श्वेता के नाम से प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसके लिए बच्चन फैमिली ने 50.65 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया. ट्रांसफर डीड में बंगले की वैल्यू 50.63 करोड़ रुपये दिखाई गई है.


इस कारण आया 50 लाख का खर्च


मुंबई में स्थानीय प्रॉपर्टी नियमों के अनुसार, अगर कोई बाप अपनी बेटी को या बेटे को रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी गिफ्ट करता है तो उसे 200 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के अलावा 1 फीसदी मेट्रो सेस का भुगतान करना पड़ता है. यही कारण है कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू वाली प्रॉपर्टी गिफ्ट करने पर बच्चन परिवार को 50 लाख रुपये से कुछ ज्यादा का भुगतान करना पड़ा.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें: आईपीओ से सुधरी बाजार की सेहत, इस साल प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए अधिकतर शेयर