Amitabh Bachchan's NFT collections: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) निवेशकों को कमाई का मौका दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन की नीलामी 1 नवंबर यानी आज से शुरू हो गई है. आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने जैसे ही अपना NFT (non-fungible tokens) लॉन्च करते ही पहले दिन सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बच्चन के नॉन फंगिबल टोकन संग्रह ने भारत में एनएफटी बोलियों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज पहले ही दिन 520,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.8 करोड़ रुपये) की बोलियां मिली हैं. निवेशकों में इस कलेक्शन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
4 नवंबर तक लगा सकते हैं बोली
एनएफटी प्लेटफॉर्म गार्जियन लिंक के मुताबिक, आप 1 से 4 नवंबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में आपको अमिताभ बच्चन की कई खास चीजें देखने को मिल जाएंगी.
मधुशाला पर लगी 4,20,000 डॉलर की बोली
आपको बता दें अमिताभ बच्चन के 'मधुशाला' को एनएफटी संग्रह के भारत में पहले दिन 4,20,000 डॉलर में सबसे अधिक बोली मिली है. इसके अलावा इस नीलामी में बच्चन साहब की कई हिट फिल्मों के ऑटोग्राफ वाले पोस्टर भी देखने को मिले हैं, जिन पर भी रिकॉर्ड बोली लगाई गई हैं.
पहले ही दिन टूटा रिकॉर्ड
निवेशकों ने एक दिन मे 1,00,000 डॉलर से अधिक की बोलियां लग गई है. कुल मिलाकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एनएफटी संग्रह नीलामी के पहले दिन भारत में 5,20,000 डॉलर की उच्चतम बोली तक पहुंच गया. बता दें यह अब तक का रिकॉर्ड लेवल है.
बच्चन साहब की आवाज में रिकॉर्ड है कविता
अमिताभ बच्चन अपने पिताजी की लिखी हुई कविता ‘मुधशाला’ को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके एनएफटी में नीलाम करेंगे. यह इस तरह की सिर्फ एक अकेली रिकॉर्डिंग है. इसके अलावा उनके जीवन से जुड़े कुछ अनमोल और खास पल भी देखने को मिलेंगे, जिसको नीलामी में शामिल किया है.
क्या होता है एनएफटी?
आपको बता दें NFT एक नॉन-फंजिबल टोकन है. इसको हम क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कह सकते हैं. एनएफटी के जरिए आप डिजिटल जगत में कोई भी खास आर्ट या फिर कोई एंटीक सामान को खरीद या फिर बेच सकते हैं. इसमें पेंटिंग, पोस्टर, वीडियो और ऑडियो को भी खरीदा या बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें एनएफटी कहा जाता है.
कैसे खरीद सकते हैं आप?
इस एनएफटी ऑक्शन में एक खास लूट बॉक्स बनाया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी की जाएगी. 10 डॉलर (करीब 750 रुपये) के इस लूट बॉक्स के सभी खरीदारों को NFT कलेक्शन में से कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. इसके अलावा बाकी बोली लगाने वालो लोग Beyondlife.club के जरिए बोली लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: