नई दिल्ली: देश में इनडायरेक्ट टैक्स की नई प्रणाली जीएसटी 1 जुलाई से लागू होनी है. अब जीएसटी की एडवर्टाइजिंग के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है. अमिताभ जल्द ही सभी प्रचार माध्यमों पर जीएसटी का प्रचार करते नजर आएंगे. उनके साथ 40 सेकेंड की एक विज्ञापन फिल्म पहले ही शूट कर ली गई है. केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग-सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाएने का ऐलान कर दिया है.


 


वित्त मंत्रालय ने इस 40 सेकेंड के वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, जीएसटी- एक पहल एकीकृत बाजार बनाने के लिए. वित्त मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जीएसटी के प्रचार के लिए अमिताभ बच्चन ने जो पहला वीडियो शूट किया है उसमें अमिताभ कहते दिख रहे हैं कि 'जीएसटी सिर्फ एक टैक्स नहीं, देश के बाजार को एक सूत्र में बांधने की एक पहल है. जीएसटी, एक राष्ट्र एक टैक्स'

 


इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जीएसटी की ब्रांड एंबेसडर थीं. अब देश के आर्थिक सुधार की दिशा में उठाए जा रहे सबसे बड़े कदम जीएसटी के लिए सीबीईसी ने 'बिग बी' अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बिग बी सरकार की कई योजनाओं के लिए ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.


जीएसटी के लिए पहला प्रचार वीडियो जो साझा किया जा रहा है उसमें शहंशाह अपने गालों पर तिरंगे का निशान लगाते हुए कह रहे हैं कि जैसे ये सिर्फ तीन रंग नहीं बल्कि एक पहचान है जो हमें एक सूत्र में बांधता है, इसी तरह जीएसटी सिर्फ एक टैक्स नहीं, देश को बाजार को एक सूत्र में बांधने की पहल है.



इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सरकार के पल्स पोलियो अभियान के लिए लंबे समय तक प्रचार किया है. हाल में वो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के भी ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं.


जैसा कि आप जानते ही हैं कि जीएसटी 1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाला है. जहां एयरइंडिया, आईटी कंपनियों समेत इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम भी जीएसटी को टालने की मांग कर रहे हैं वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल यानी रविवार को साफ कह दिया है कि जीएसटी को टालने की गुंजाइश खत्म हो चुकी है. हालांकि जीएसटी काउंसिल ने रिटर्न दाखिल करने वालों को 2 महीने की राहत दी है.