Amrapali Noida Flats: आम्रपाली के घर खरीदार परेशान, 15 जुलाई का मिला अल्टीमेटम
Refund Or Flat दोनों में से किसी एक का चुनाव करने के विकल्प ने खरीददारो को परेशान कर दिया है. Bank का ब्याज हैं उसकी भरपाई भी आपकी जेब से होगी, तो रिफंड लेने से फायदा ही क्या है?
![Amrapali Noida Flats: आम्रपाली के घर खरीदार परेशान, 15 जुलाई का मिला अल्टीमेटम Amrapali home buyers upset got ultimatum of July 15 Amrapali Noida Flats: आम्रपाली के घर खरीदार परेशान, 15 जुलाई का मिला अल्टीमेटम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/7b17c45e71778694c355f26921c3a8e61657099704_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrapali Flat Buyers: एनसीआर में आम्रपाली ग्रुप के होम बायर्स के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि आम्रपाली में घर खरीदार पैसे की कमी के चलते अपना बकाया नहीं दे पा रहे हैं. आम्रपाली बिल्डर्स ने फ्लैट के बदले रिफंड लेने का विकल्प दिया है, जिसके बाद से बायर्स की मुश्किलें आये दिन बढ़ गई हैं.
लेना होगा Refund या Flat
रिफंड या फ्लैट (Refund or Flat) दोनों में से किसी एक का चुनाव करने के विकल्प ने खरीददारो को परेशान कर दिया है. यदि रिफंड का विकल्प चुनते हैं तो कुल जमा का मात्र 80% मिलेगा. उसमें भी 8-10 वर्षों से जो Bank का ब्याज दे रहे हैं उसकी भरपाई भी आपकी जेब से होगी, तो रिफंड लेने से फायदा ही क्या है?
Amrapali से 15 जुलाई का समय
फ्लैट लेना है तो आर्थिक हालात इतने गड़बड़ाए हुए है कि फ्लैट लेने के लिए तुरंत पैसे का इंतजाम करना संभव नहीं है. जो लोग फ्लैट के बदले रिफंड लेना चाहते हैं उन्हें 30 जून तक का समय दिया था. 1800 लोगों ने रिफंड के लिए आवेदन कर दिया है. वहीं, इन्हें 15 जुलाई तक का समय और दे दिया गया है. इस बीच चाहें तो अपना फैसला बदल सकते हैं. बता दें कि दोनों ही विकल्प में शर्तें इतनी पेचीदा हैं कि घर खरीदार कंफ्यूज हैं.
क्या है शर्ते
यदि आप फ्लैट के बदले अपना जमा रिफंड लेना चाहते हैं तो जितना आपने जमा किया है उसका 80 % ही वापस मिलेगा. यह पैसा भी तब मिलेगा जब फ्लैट बिकेगा. इतने वर्षों में आपने जो बैंक को ब्याज दिया है वह भी आपकी जेब से ही जाएगा.
बकाया देने पर ही मिलेगा फ्लैट
पिछले 8-10 वर्षों में जो तकलीफ आपने झेली है उसका हिसाब भी आपके खाते में ही रहेगा. यदि आप फ्लैट लेना चाहते हैं तो किसी भी तरह आपको बकाया पैसा जमा करना होगा. तभी आपको फ्लैट मिल सकता है. अब दिक्कत यह है कि कोरोना के दौरान या उससे पहले जिनकी नौकरी चली गई, काम धंधे चौपट हो गए या अब वह इस दुनिया में ही नहीं हैं ऐसे लोगों के परिवार पहले से ही परेशान हैं. वह पैसा दें तो आखिर कहां से दें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)