Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के ये तीन स्टेशन हुए अपग्रेड, जानिए क्या-क्या सुविधाएं बढ़ीं
Amrit Bharat Station Scheme: इस स्कीम के तहत देश के तीन रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया गया. इस नई सुविधा के तहत मोबाइल और स्टेटिक कैटरिंग दोनों जगहों पर कैशलेस लेनदेन की सुविधा दी गई है.
![Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के ये तीन स्टेशन हुए अपग्रेड, जानिए क्या-क्या सुविधाएं बढ़ीं Amrit Bharat Station Scheme 3 railway station upgraded by indian railway Ashwini Vaishnaw Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के ये तीन स्टेशन हुए अपग्रेड, जानिए क्या-क्या सुविधाएं बढ़ीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/34488517845be46996c7be9c5cbb547a1685676307810708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत भारत के 1275 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाए जाने के लिए चिन्हित किया गया है. इसे लेकर गुरुवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की अध्यक्षता में संसद सलाहकार समिति की बैठक की गई. इस बैठक में कई सांसद शामिल हुए. इस बैठक में संसद सदस्यों की सलाहकार समिति के द्वारा 1275 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का संकल्प लिया गया. आधिकारिक बयान के मुताबिक इस बैठक में भारतीय रेलवे पर सेवाओं को पूरा करने और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों के विकास और सेवाओं को लेकर योजना बनाई गई.
तीन रेलवे स्टेशन हुए अपग्रेड
अधिकारियों ने बताया कि इस नई सुविधा के तहत मोबाइल और स्टेटिक कैटरिंग दोनों जगहों पर कैशलेस लेनदेन की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही खानपान के गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट किया गया. इस योजना के तहत अब तक देश के तीन रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा चुका है. मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा चुका है.
कैटरिंग सुविधाओं में हुआ इजाफा
आधिकारिक बयान में बताया गया कि यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को लेकर इंडियन रेलवे के द्वारा रोज लगभग 1.8 करोड़ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों और स्टेशनों में खाने-पीने की पर्याप्त सुविधाओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. यात्री मोबाइल यूनिट से भी कैटरिंग की सेवाएं पा सकते हैं. 473 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्री कार, मिनी पैंट्री कार और 706 जोड़ी ट्रेनों में साइड वेडिंग की सुविधा दी गई है.
इसके लिए भारतीय रेलवे की 9342 छोटी और 582 बड़े यूनिट जिसके तहत जन आहार आउटलेट, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम बनाए गए हैं. साथ ही कहा गया कि रेल मंत्रालय की तरफ से आईआरसीटीसी को ट्रेनों में खानपान सेवाओं के मेन्यू को तय करने की छूट दी गई थी, जिससे यात्रियों को रीजनल खाना, मौसमी भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
ये भी पढ़ें:
GST Collection Data: 24 घंटे में आई दूसरी खुशखबरी, जीडीपी के बाद जीएसटी के भी आंकड़े शानदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)