Amrit Bharat Station Scheme: रेलवे देश की धड़कन है. रोजाना लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में इसका अहम रोल होता है. हालांकि, देश में बढ़ रहे शहरीकरण, मिडिल क्लास की डिमांड और पर्यटन के प्रति बढ़ते रुझान ने रेलवे को भी बदलाव की दौड़ में शामिल कर दिया है. वंदे भारत जैसी ट्रेनों ने रेल यात्रियों का एहसास बदल कर रख दिया है. इन शानदार ट्रेनों के साथ ही अब स्टेशनों को भी वर्ल्ड क्लास बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसी ही एक योजना है अमृत भारत स्टेशन स्कीम इस योजना के तहत स्टेशनों को बदलने की प्रक्रिया जारी है. आइए एक नजर इस स्कीम की प्रगति पर डाल लेते हैं. 


क्या है अमृत भारत स्टेशन स्कीम 


अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी, 2023 में लांच किया गया था. इसके अंतर्गत 1309 स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है. इसमें स्टेशनों को आधुनिक बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मैनेजमेंट और बेहतर साइन सिस्टम बनाया जाना है. 


508 स्टेशनों पर काम शुरू 


इस योजना के अंतर्गत नवंबर, 2023 तक 508 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू हो चुका है. इस काम को चरणों में पूरा किया जाएगा. स्टेशनों के विकास पर फिलहाल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. काम पूरा होने पर ये स्टेशन मॉडल के रूप में विकसित हो जाएंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा. रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का चेहरा माने जाते हैं. साथ ही इन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में भी देखा जाता है. 


क्या बदलाव होने हैं स्टेशनों पर 


इस योजना के तहत यात्रियों को साफ और हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्टरूम बनाए जाने हैं साथ ही खाने-पीने के अच्छे स्टॉल भी लगाए जाने हैं. यात्रियों और गाड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे. रोड चौड़ी होंगी और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. रेलवे स्टेशनों को बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा स्टैंड से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा यात्रियों के निर्देश स्पष्ट और कई भाषाओं में लिखे जाएंगे. प्रकाश की व्यवस्था और उपकरणों के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों का इस्तेमाल किया जाएगा. रेन वाटर हार्वेस्टिंग और हरियाली के इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं भी स्टेशनों पर मिलेंगी.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन्स होगी इंडिगो, एमओयू हुआ साइन