IDBI Bank Special Fixed Deposit Scheme: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अब आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है. आईडीबीआई बैंक ने सीमित अवधि के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम है अमृत महोत्व एफडी ( Amrit Mahotsav FD) जो कि 500 दिनों के अवधि के लिए है. बैंक ने 1100 दिनों वाले अपने स्पेशल एफडी स्कीम को बंद कर 500 दिनों वाले स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है.  ये फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम थोड़े समय के लिए खुला है जिसपर डिपॉजिटर्स को ज्यादा रिटर्न मिलेगा. 


जानें कितना मिलेगा ब्याज  
आईडीबीआई बैंक  ने ट्वीट कर इस डिपॉजिट स्कीम की जानकारी दी है. जिसमें ग्राहकों से आईडीबीआई बैंक के अमृत महोत्सव रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम का लाभ उठाने की अपील की गई है. 500 दिनों के अवधि वाले इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलेगा और डिपॉजिटर्स 30 सितंबर 2022 इस एफडी में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में मैच्योरिटी अवधि से पहले एफडी तोड़ने पर आम लोगों को 6.10 फीसदी, मैच्योरिटी अवधि के बाद 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सीटिजन को मैच्योरिटी अवधि  से पहले एफडी तोड़ने पर 6.20 फीसदी और मैच्योरिटी अवधि के बाद एफडी से पैसे निकालने पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलेगा. 






भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर कई बैंक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आये हैं. एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक ने खास एफडी स्कीम को लॉन्च किया है. सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस मौके पर खास टर्म डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम है उत्सव फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम (SBI Utsav Fixed Deposit Scheme). एसबीआई के उत्सव डिपॉजिट स्कीम में निवेशकों को 1000 दिनों के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम 15 अगस्त 2022 से लेकर अगले 75 दिनों तक खुला रहेगा. 


बैंक ऑफ बड़ौदा ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए तिरंगा डिपॉजिट्स (Baroda Tiranga Deposits) स्कीम को लॉन्च किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट्स स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर 5.75%  ब्याज दे रहा है. 555 दिन की एफडी पर आपको 6.00% ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% का ज्यादा ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 444 दिन की एफडी स्कीम पर 6.25% और 555 दिन की एफडी पर 6.50%  का ब्याज मिल रहा है. एक्सिस बैंक भी इस शुभ अवसर पर स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. एक्सिस बैंक के इस स्कीम में 75 हफ्ते यानि एक साल पांच महीने और 7 दिन के एफडी पर 6.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 75 हफ्ते के लिए एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये ऑफर 11 अगस्त से 25  अगस्त तक के लिए खुला हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Adani Group Latest News: जानें किस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भरभरा कर गिरे गौतम अडानी के कंपनियों के शेयर्स?


Bank Privatisation Latest News: जानिए बैंकों के निजीकरण को लेकर क्या बोले आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास?