Amul का कारोबार 18 फीसदी बढ़ने की उम्मीद, हर दिन 150 लाख लीटर बिकता है दूध
Amul Business: अमूल कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान दो फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 39,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
Amul Business: अमूल ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्ट (Amul Dairy Product) की मार्केटिंग करने वाली भारत की अग्रणी डेयरी सहकारी संस्था जीसीएमएमएफ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि बेहतर मांग के चलते चालू वित्त वर्ष में कारोबार में 18 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है और यह 46,000 करोड़ रुपये के करीब रह सकता है.
महामारी के दौरान हुई 2 फीसदी की ग्रोथ
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान दो फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 39,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
15 फीसदी रहेगी ग्रोथ
सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "हम इस वित्त वर्ष में लगभग 18 फीसदी की वृद्धि के साथ लगभग 46,000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि मक्खन, आइसक्रीम, दूध जैसे सभी उत्पादों की मांग में सुधार हुआ है. सोढ़ी ने कहा कि मात्रा के लिहाज से भी वृद्धि करीब 15 फीसदी रहेगी.
लॉकडाउन की वजह से आइसक्रीम की बिक्री में गिरावट
पिछले वित्त वर्ष में जीसीएमएमएफ के कारोबार में मामूली वृद्धि हुई थी. इस दौरान कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण आइसक्रीम की बिक्री में 35 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
हर दिन 150 लाख लीटर बिकता है दूध
उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध बेचती है, जिसमें गुजरात लगभग 60 लाख लीटर, दिल्ली-एनसीआर 37 लाख लीटर और महाराष्ट्र 20 लाख लीटर का योगदान देता है. अमूल पंजाब, उत्तर प्रदेश और कोलकाता में भी दूध बेचती है. अमूल ने चालू वित्त वर्ष में दूध की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है.
1 मार्च से बढ़े रेट्स
आपको बता दें 1 मार्च से अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो गई. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली हो गई.
Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 1.3 लाख का फायदा, फटाफट आज ही खुलवा लें खाता