Business Idea: Amul के साथ मिलकर शुरू करें दूध के प्रोडक्ट का बिजनेस! कम समय में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Amul Franchise: अमूल आपको अपने साथ जोड़कर बिजनेस करने का शानदार मौका दे रही है. अमूल की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
Amul Franchise Business: डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product) की डिमांड मार्केट में साल के 12 महीने रहती है. दूध, दही, आइसक्रीम आदि जैसे डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. देश की बड़ी डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल लोगों के लिए शानदार रोजगार का मौका लेकर आई है. कंपनी देशभर के करोड़ों व्यापारियों को अमूल की फ्रेंचाइजी (AMUL Franchise) ऑफर करता है. ऐसे में आप इस डेयरी बिजनेस (Dairy Business) से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस फ्रेंचाइजी को लेना चाहते हैं तो हम इसे प्राप्त करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही इस पर होने वाली कमाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
अमूल फ्रेंचाइजी के लिए कितना करना होगा निवेश?
आपको बता दें कि अगर आप अमूल की फ्रेंचाइजी (AMUL Franchise Business) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अमूल डेयरी में संपर्क करना होगा. इसके बाद ही कोई व्यक्ति अमूल का आउटलेट खोल सकता है. इसके बाद आपको एक ऐसी जगह की खोज करना होगी जहां आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ सकें. यह जगह 100 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए. इसके बाद आपको 25,000 रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी देना होगा. इसके बाद आपको प्रोडक्ट के लिए पैसे खर्च करने होंगे. इसके अलावा कुछ पैसों को दुकान के रेनोवेशन पर खर्च करना होगा.
जानें कितनी होगी कमाई-
ध्यान देने वाली बात ये है कि अमूल हर प्रोडक्ट की एमआरपी (MRP) पर कमीशन अपने दुकानदारों को देता है. ऐसे में अगर आप दूध बेचते हैं तो इस पर 10 फीसदी का कमीशन मिलता है. वहीं आइसक्रीम पर 20 फीसदी तक का कमीशन मिलता है. इसके अलावा अमूल के अलग-अलग प्रोडक्ट जैसे शेक, हॉट चॉकलेट ड्रिंक जैसे प्रोडक्ट पर 50 फीसदी तक का कमीशन मिल सकता है. ऐसे में आप अमूल का प्रोडक्ट बेच कर हर महीने 1 लाख रुपये तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
जानें अमूल की फ्रेंचाइजी के एप्लीकेशन का प्रोसेस-
अमूल की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको retail@amul.coop पर आवेदन करना होगा. इसके अलावा इस संबंधन में ज्यादा जानकारी के लिए http://amul.com/m/amul scooping parlours पर विजिट कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खासियत है कि इसमें नुकसान की संभावना कम है.
ये भी पढ़ें-