Amul Franchise: दूध एक ऐसी चीज है जो हमारे रोजमर्रा के काम आने वाले प्रोडक्ट में शामिल है. फेस्टिव सीजन में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट (Milk and Milk Products) की डिमांड बहुत बढ़ जाती है. अगर आप अपनी नौकरी से परेशान हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो देश की बड़ी दूध कंपनी अमूल आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है. अमूल आपको अपने साथ जोड़कर बिजनेस करने का शानदार मौका दे रही है. अगर आप भी इज मुनाफेदार बिजनेस के साथ जुड़कर हर महीने लाखों की कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अमूल फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) किस तरह ली जा सकती हैं.
कितना करना होगा निवेश
अमूल फ्रेंचाइजी लेने के आपको सबसे पहले अमूल डेयरी से संपर्क करना होगा. इसके बाद ही आप अमूल आउटलेट खोल सकते हैं. इस आउटलेट को खोलने के लिए आपको 2 से 5 लाख रुपये निवेश करना होगा. इस निवेश की साथ ही आपको आउटलेट के लिए एक अच्छी सी जगह भी खोजनी होगी जो कम से कम 100 स्क्वायर फीट की हो.
इसके साथ ही आपको अमूल को अलग से 25,000 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देना होगा. इस सभी निवेश के बाद ही आपको कंपनी प्रोडक्ट सप्लाई करना शुरू करेगी, जिसे बेचकर आपको अपनी मार्जिन मिलता है. आपको कुल 2 लाख रुपये अमूल के प्रोडक्ट पर, 25,000 रुपये सिक्योरिटी मनी और बाकी पैसे जगह और दुकान के रिनोवेशन के खर्च होंगे.
होगी इतनी कमाई
गौरतलब है कि अमूल अपनी फ्रेंचाइजी को प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी (MRP) पर कमीशन देती है. दूध के पैकेट पर 2.5 प्रतिशत का कमीशन मिलता है. वहीं मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत, आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत कमीशन अमूल द्वारा मिलता है.
वहीं आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर में रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, हॉट चॉकलेट ड्रिंक आदि पर 50 प्रतिशत तक फ्रेंचाइजी को कमीशन अमूल से मिलता है. यानी इस बिजनेस में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने सारे खर्चे निकालकर 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन का तरीका
अमूल की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा. इसके अलावा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप http://amul.com/m/amul scooping parlours पर जाकर भी देख सकते हैं.इस फ्रेंचाइजी ऑफर की मदद से आप हर महीने छोटे निवेश में बड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना भी कम है.
ये भी पढ़ें-