Strongest Food Brand: खाने-पीने के प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमूल (Amul) का दबदबा पूरे भारत में पहले से ही है. अब दुनिया ने भी अमूल की बादशाहत स्वीकार कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमूल अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन गया है. उसे ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) की एक रिपोर्ट में AAA+ रेटिंग दी गई है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी अब बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो चुकी है. कंपनी ने पिछले साल लिस्ट में नंबर वन रही हर्शीज (Hershey's) को पछाड़ दिया है.


ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में नंबर वन कंपनी बनी अमूल 


अमूल का इतिहास लगभग 70 साल पुराना है. ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 (Global Food & Drinks Report 2024) के अनुसार, अमूल अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन चुका है. ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर इसका स्कोर 100 में से 91 रहा है. साथ ही कंपनी को AAA+ रेटिंग भी मिली है. साल 2023 के मुकाबले अमूल की ब्रांड वैल्यू भी इस साल 11 फीसदी बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो चुकी है. हालांकि, ब्रांड वैल्यू का कंपनी के टर्नओवर से कोई लेना देना नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल की बिक्री 18.5 फीसदी बढ़कर 72,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी.


भारत के डेयरी मार्केट की बेताज बादशाह है अमूल 


ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में अमूल को हर्शीज के साथ AAA+ रेटिंग दी गई है. मगर, हर्शीज की ब्रांड वैल्यू 0.5 फीसदी घटकर 3.9 अरब डॉलर रह गई है. इसलिए उसे इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. अमूल भारत के डेयरी मार्केट की बेताज बादशाह है. मिल्क मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 75 फीसदी, बटर मार्केट में 85 फीसदी और चीज मार्केट में 66 फीसदी है. 






नेस्ले है दुनिया का सबसे मूल्यवान फूड ब्रांड


इस लिस्ट में नेस्ले (Nestlé) को दुनिया का सबसे मूल्यवान फूड ब्रांड (Most Valuable Food Brand) बताया गया है. इसकी मार्केट वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी घटकर 20.8 अरब डॉलर आंकी गई है. लेज (Lay’s) को 12 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है. नॉन एल्कोहॉलिक बेवरेज सेक्टर में कोका कोला (Coca-Cola) नंबर वन और पेप्सी (Pepsi) दूसरे स्थान पर है. 


ये भी पढ़ें 


IT Layoffs: छंटनी के रास्ते पर आगे बढ़ी एक और दिग्गज आईटी कंपनी, सैकड़ों कर्मचारी भेजे जाएंगे घर