अमूल ब्रांड अपने दूध, मक्खन और अन्य डेयरी उत्पादों से पूरे भारत में लोकप्रिय है. इसके अलावा भी एक कारण है, जो अमूल को लोगों का प्रिय बना देता है. अमूल ब्रांड ट्विटर पर समकालीन मुद्दों को लेकर दिलचस्प पोस्ट किया करता है, जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं. अभी भारत में एप्पल के एक्सक्लूसिव स्टोर खुलने की खबरें लगातार सुर्खियों में है और यह भी अमूल के टेक से अछूता नहीं रह पाया.


कल लॉन्च होगा दिल्ली स्टोर


एप्पल ने अपना पहला स्टोर इसी सप्ताह मुंबई में शुरू किया है. मुंबई में एप्पल के स्टोर लॉन्च को भारतीय ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली. इस मौके पर तमाम सेलेब्रिटीज के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग जुटे. अब गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एप्पल के स्टोर की शुरुआत होने वाली है. भारत में एप्पल के एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरुआत के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक अभी भारत आए हुए हैं.


इस तरह से दिखे टिम कुक


अमूल ने एप्पल के सीईओ का दिलचस्प अंदाज में स्वागत किया. अमूल ने एक ग्राफिक्स ट्वीट किया, जिसमें अमूल गर्ल के साथ एक बच्चे को दिखाया गया है, जो टिम कुक की तरह दिख रहा है. इसके साथ ग्राफिक्स पर लिखा गया है... आईमस्का फोर ऑल और अमूल, कुक बिद इट. वहीं कैप्शन में अमूल ने मुंबई में खुले एप्पल के पहले स्टोर का रेफरेंस दिया है.



इस नए क्रिएटिव में एप्पल सीईओ की तरह दिख रहा बच्चा अमूल गर्ल के साथ टोस्ट के मजे ले रहा है. वहीं टिम कुक को इसमें अमूल बटर में ऊंगलियां डूबोये हुए दिखाया गया है. ग्राफिक्स में टेबल पर एप्पल यानी सेब फल भी दिख रहा है.


लंबे समय से थी स्टोर की मांग


अमेरिकी कंपनी ने साल 2020 में भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर शुरू किया था. एप्पल के ग्राहक लंबे समय से भारत में ऑफलाइन स्टोर की मांग कर रहे थे. एप्पल ने इस पुरानी मांग को इस सप्ताह सोमवार को पूरा कर दिया. कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में अपने पहले भारतीय स्टोर की शुरुआत की है. एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलने वाला है. कंपनी के दोनों स्टोर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


भारत में खूब बन रहे आईफोन


एप्पल ने भारत में ऑफलाइन स्टोर खोलने की शुरुआत ऐसे समय की है, जब मेड इन इंडिया आईफोन का जलवा पूरी दुनिया में दिख रहा है. बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों में एप्पल ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है. अब कंपनी चीन से अपना विनिर्माण शिफ्ट कर रही है और भारत को अपना केंद्र बना रही है.


ये भी पढ़ें: कैब से चलने वालों को खुशखबरी, व्यस्त समय में अब नहीं लगेगा ज्यादा किराया, यहां बना नियम