Amul Topical: शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए ये है ‘सॉलिड इन्वेस्टमेंट’, अमूल गर्ल ने दिया है सुझाव
Amul's Solid Investment: घरेलू शेयर बाजार इन दिनों बाहरी दबाव को धता बता रहे हैं और लगातार नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है...
भारतीय अर्थव्यवस्था की तरह भारत के शेयर बाजार भी इन दिनों रॉकेट बने हुए हैं. घरेलू बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है और अपने शिखर को पहले से ऊंचा करते जा रहा है. बाजार ने आज फिर से नया कारनामा कर दिखाया है. ऐसे में आइकॉनिक अमूल गर्ल बाजार के निवेशकों के लिए बहुमूल्य सुझाव लेकर आई है.
मशहूर है आइकॉनिक अमूल गर्ल
देश के सबसे बड़े एफएमसीजी ब्रांड में से एक अमूल को लोग दूध और बटर के साथ-साथ उसके अमूल गर्ल के लिए भी जानते हैं. ब्रांड सोशल मीडिया पर अमूल टॉपिकल में अमूल गर्ल के मार्फत ताजा मुद्दों पर चुटीले अंदाज में नजरिया पेश करने के लिए मशहूर है. अब जबकि बाजार नई ऊंचाई पर है, ऐसे में भला ब्रांड कैसे पीछे रह सकता था! तो उसने इस मुद्दे पर नया टॉपिकल शेयर कर दिया.
अमूल ने बनाया ये टॉपिकल
नए टॉपिकल में अमूल गर्ल एक हाथ में ब्रेड-बटर लिए बाजार की तेजी दिखाने वाले एरो-सिंबल पर बैठी हुई है. टॉपिकल में लिखा गया है... बुल्स आई फोर निफ्टी. नीचे अमूल सॉलिड इन्वेस्टमेंट लिखा हुआ है. इस टॉपिकल के साथ अमूल ने कैप्शन लगाया है... नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स.
एनएसई के सीईओ का पोस्ट
दरअसल एनएसई निफ्टी एक दिन पहले बुधवार को पहली बार 20 हजार अंक के स्तर के पार बंद होने में सफल हुआ था. एनएसई के सीईओ आशीष चौहान की भी नजर अमूल टॉपिकल पर पड़ गई. उन्होंने आज बाजार खुलने से पहले सुबह-सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमूल के ताजे टॉपिकल को शेयर किया और साथ में लिखा... आइकॉनिक अमूल गर्ल भारत के पसंदीदा सूचकांक एनएसई निफ्टी के 20 हजार अंक को पार करने का जश्न मना रही है.
इस स्तर पर दोनों सूचकांक
घरेलू बाजार की बात करें तो आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों सूचकांक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर छू चुके हैं. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 250 अंक मजबूत होकर 67,700 अंक के पार कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 90 अंक की छलांग लगाकर 20,160 अंक के पास पहुंचा हुआ था.
ग्लोबल ग्रोथ को लीड कर रहा भारत
भारतीय शेयर बाजार ने यह ऊंचाई ऐसे समय हासिल की है, जब विदेशी बाजार संघर्ष कर रहे हैं. अमेरिकी बाजार हों या यूरोपीय, या फिर भारत को छाड़ अन्य एशियाई बाजार... सभी इन दिनों दबाव में ट्रेड कर रहे हैं. यह कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा हाल भारतीय अर्थव्यवस्था का है. जब दुनिया मंदी के डर के साये में है, भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से तरक्की कर रही है और ग्लोबल ग्रोथ के लिए इंजन बनी हुई है.
6 महीने में इतना चढ़ा है बाजार
तमाम देसी-विदेशी एनालिस्ट भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय बाजार को लेकर बुलिश बने हुए हैं. आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं. पिछले छह महीने में बीएसई सेंसेक्स और एनएसईनिफ्टी सूचकांक करीब 20-20 फीसदी चढ़ चुका है. आने वाले दिनों में भी घरेलू बाजार के लिए अच्छी संभावनाएं जाहिर की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: नए शिखर पर पहुंचा घरेलू शेयर बाजार, खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड